आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 4 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से करारी शिकस्त दी. रविवार शाम नेपाल की तरफ से भारतीय मजदूरों पर पथराव किया गया. पीएम मोदी ने रविवार शाम गांधीनगर पहुंचकर अपनी मां हीराबेन मोदी से मुलाकात की. दिल्ली नगर निगम चुनाव में रविवार को मतदान हो गया है. MCD के 250 वार्डों में सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान हुआ. महाराष्ट्र में जुड़वां बहनों से खादी करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
IND vs BAN 1st ODI: केएल राहुल ने कैच टपकाया, टीम इंडिया ने मैच गंवाया, बांग्लादेश की रोमांचक जीत
भारतीय क्रिकेट टीम की बांग्लादेश दौरे पर खराब शुरुआत हुई है. तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने 1 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ बांग्लादेश टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा.
Gujarat Election: गांधीनगर में मां हीराबेन से मिले PM मोदी, कल अहमदाबाद में डालेंगे वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम गांधीनगर पहुंचकर अपनी मां हीराबेन मोदी से मुलाकात की. पीएम कल 5 दिसंबर को दूसरे चरण के गुजरात चुनाव में अहमदाबाद में वोट डालेंगे. दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात में वोट डाले जाएंगे. मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा.
उत्तराखंड में बॉर्डर पर तनाव, नेपाल की तरफ से भारतीय मजदूरों पर पथराव
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल बॉर्डर पर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है. कारण, रविवार शाम नेपाल की तरफ से भारतीय मजदूरों पर पथराव किया गया. जिससे निर्माण कार्य में लगे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक धारचूला क्षेत्र में ये पत्थरबाजी हुई है. यहां काली नदी पर तटबंध निर्माण चल रहा था.
MCD चुनाव: दिल्ली में बरकरार रहा वोटिंग ट्रेंड, इस बार भी 50 फीसदी के करीब रहा मतदान
दिल्ली नगर निगम चुनाव में रविवार को मतदान हो गया है. MCD के 250 वार्डों में सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान हुआ. अब तक 50 प्रतिशत से कम मतदान होना सामने आया है. ये दो निकाय चुनाव में सबसे कम मतदान प्रतिशत है. हालांकि, इस आंकड़े में फेरबदल संभव है. क्योंकि ईवीएम के स्ट्रॉन्ग रूम के बाद ही फाइनल तौर पर आंकड़ा आएगा. इससे पहले दिल्ली के निकाय चुनाव में 2017 में 53.55 प्रतिशत, 2012 में 53.39 और 2007 में 43.24 प्रतिशत मतदान हुआ था.
जुड़वा बहनों से एक साथ शादी कर फंसा युवक, पुलिस ने दूल्हे पर दर्ज किया केस
महाराष्ट्र के सोलापुर में मुंबई की जुड़वां बहनों ने एक ही युवक से आयोजित समारोह में शादी कर ली. दोनों बहनें पेशे से आईटी इंजीनियर हैं. इस शादी समारोह का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.
aajtak.in