Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 जनवरी 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

बिहार में राजनीतिक संकट जारी है. इसी बीच मांझी की ओर से दो टूक कहा गया है कि जहां पीएम मोदी, वहां HAM. उनके इस कथन से जहां तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है तो वहीं, राहुल गांधी के लिए भी ये करारे झटके वाली बात है.नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 26 जनवरी की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ युवक एक लड़के को दौड़ाते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement
नीतीश और लालू यादव के बीच दरार बढ़ती जा रही है नीतीश और लालू यादव के बीच दरार बढ़ती जा रही है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

बिहार में राजनीतिक संकट जारी है. इसी बीच मांझी की ओर से दो टूक कहा गया है कि जहां पीएम मोदी, वहां HAM. उनके इस कथन से जहां तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है तो वहीं, राहुल गांधी के लिए भी ये करारे झटके वाली बात है.नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 26 जनवरी की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ युवक एक लड़के को दौड़ाते हुए दिख रहे हैं. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

Bihar Political Crisis News Live: कल शाम 4 बजे शपथ ले सकते हैं नीतीश, 9वीं बार बनेंगे बिहार के सीएम!

हिंदुस्तानी आवास मोर्चा (HAM) के चार विधायकों की मीटिंग शुरू हो गई है. पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में ये मीटिंग हो रही है. RJDऔर बीजेपी दोनों ही तरफ से मांझी को अपनी तरफ लाने की कोशिश जारी है. वहीं, रविवार सुबह 10 बजे जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक है. उसके बाद सीएम हाउस में ही एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी. बैठक के बाद नीतीश राजभवन जाकर इस्तीफा देंगे और साथ ही एनडीए विधायकों के समर्थन वाला लेटर देंगे. फिर 4 बजे शपथ ग्रहण होगा.

'जहां PM मोदी वहां HAM...', मांझी की दो टूक, लालू और राहुल गांधी को बड़ा झटका

बिहार में राजनीतिक संकट जारी है. सूत्रों के मुताबिक JDU और राजद दोनों में ही हलचल की स्थिति है. अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि बिहार में सरकार स्थिर है या गिरने वाली है. नीतीश, लालू-तेजस्वी का साथ छोड़कर एक बार फिर NDA में जाने वाले हैं. वहीं हर दल अपनी ओर से जोड़-तोड़ में लग गया है. इसी बीच बड़ खबर जीतन राम मांझी की पार्टी HAM से आई है. मांझी की पार्टी HAM ने शनिवार को विधायक दल की बैठक की. बैठक खत्म होने के बाद सामने आया कि वह NDA के साथ ही हैं. मांझी की ओर से दो टूक कहा गया है कि जहां पीएम मोदी, वहां HAM. उनके इस कथन से जहां तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है तो वहीं, राहुल गांधी के लिए भी ये करारे झटके वाली बात है.

Advertisement

दिल्ली में सरेबाजार युवक को दौड़ाकर मारी गोली, फिर चाकू से रेता गला, CCTV फुटेज देख रूह कांप जाएगी

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 26 जनवरी की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ युवक एक लड़के को दौड़ाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वो पहले उस लड़के को गोली मारते हैं, फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या करने की कोशिश करते हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Land For Job Scam केस में राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को समन, दिल्ली कोर्ट में 9 फरवरी को पेशी

बिहार में राजनीतिक संग्राम के बीच लालू फैमिली की मुश्किलें बढ़ गई है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे दो-दो हाथ करने की तमाम तैयारी कर चुके हैं तो दूसरी तरफ घोटाला केस में परिवार के कई सदस्यों को समन भेजा गया है. दिल्ली की एक अदालत ने ईडी की चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए राबड़ी देवी, हेमा यादव, मीसा भारती, अमित काटयाल, हृदयनंद चौधरी और अन्य को 9 फरवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा है. 

इंडिया गठबंधन का अब गेम ओवर… राम को लाने वालों को लाएगी जनता, बोले- राजभर 

सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक की बात करने वालों ने उनका हक मारा है. वो किस मुंह से वोट मांगने जाएंगे. भाजपा सरकार फ्री राशन दे रही है, फ्री शौचालय दे रही है. अब क्या चाहिए? सात साल में यहां यूपी में एक भी दंगे नहीं हुए. जनता राम को लाने वालों को लाएगी. इंडिया गठबंधन का खेल अब खत्म हो गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement