Bihar Politics Updates: बिहार में सियासी उलटफेर को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर आज तस्वीर साफ हो गई है.सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार रविवार शाम को 4 बजे सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. आज आरजेडी की बड़ी बैठक हुई, इसके बाद तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अभी खेल होना बाकी है. उधर, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM के मुखिया जीतन राम मांझी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फोन पर बात की, राहुल ने जीतन राम को इंडिया गठबंधन में आने का न्योता दिया. लेकिन शाम को जीतनराम मांझी के आवास के बाहर पोस्टर लग गए कि 'बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है'. वहीं, जेडीयू ने रविवार सुबह 10 बजे अपने नेताओं की बैठक बुलाई है. ये तमाम संकेत बता रहे हैं कि आरजेडी और जेडीयू के रास्ते अलग हो गए है. जेडीयू के सासंदों ने मोदी-नीतीश साथ को जरूरी बताना शुरू कर दिया है. जेडीयू नेताओं के तेवर आरजेडी को लेकर तल्ख नजर आ रहे है.
ये भी पढ़ें: 'आसानी से नहीं होने देंगे तख्तापलट', बिहार में सियासी हलचल के बीच तेजस्वी ने भरी हुंकार
ये भी पढ़ें: RJD का 'मिशन 16', Nitish Kumar को बड़ा झटका देने के लिए Lalu Yadav और Tejashwi ने बनाया ये गेम प्लान!
बिहार की राजधानी पटना में सीएम हाउस और राजभवन गोलंबर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रात के समय में यहां बैरिकेडिंग कर दी गई है और कल के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात रखा गया है. बताया जा रहा है कि 250 पुलिसकर्मी और अधिकारी कल सुरक्षा में तैनात होंगे.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को पटना जाएंगे. विशेष विमान से वह 3 बजे पटना पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि चिराग पासवान भी उनके साथ पटना जाएंगे. अध्यक्ष नड्डा की कार्यक्रमों के बाद देर शाम 7.30 बजे दिल्ली वापसी होगी.
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बीजेपी विधायकों को सोमवार शाम तक पटना में रहने के लिए कहा है. बिहार बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों ने बैठक में लोकसभा चुनाव प्रस्ताव पास किया गया है दूसरे प्रस्ताव में ये तय किया गया कि मोदी सरकार द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की बात बिहार के घर-घर तक पहुचाएं.
लालू यादव के करीबी नेता शिवानंद तिवारी ने लालू यादव से मुलाकात के बाद कहा कि नीतीश कुमार परिवारवाद की बात करते हैं, 2015 में जब आए थे, तो उस वक्त परिवारवाद नहीं था और कहते हैं कि हम परिवारवाद नहीं करते हैं. उन्होंने नीतीश से पूछा कि उनके परिवार में कौन है. जिन्हें वह राजनीति में लेकर आते. पत्नी है नहीं. एक बेटा है, उसने कह दिया कि हम राजनीति में नहीं जाएंगे. आपका टेस्ट तो तब होता जब आपका (नीतीश) बेटा राजनीति में आता और उसको आगे नही बढ़ाते.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का भोज नीतीश ने रद्द कर दिया था. नीतीश कुमार ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन नहीं जाएंगे. आरएसएस मुक्त देश बनाएंगे लेकिन नही जाएंगे, लेकिन कैसे वह इतनी हिम्मत कर लेते हैं. शिवानंद तिवारी ने कहा कि हमने तो बहुत कोशिश की बात हो जाए, लेकिन समय नहीं मिला.
कई जगह बिहार में बोर्ड भी लगा है, जो नीतीश कुमार ने लगवाया है, जिसमे गांधीजी के दर्शन को बताने के लिए कहा था. जिसमें गांधीजी ने 7 पाप बताए थे. उसमें पहला पाप था सिद्धांतहीन राजनीति. तो नीतीश कुमार उस पाप के पापी कैसे बन सकते है.
हिंदुस्तानी आवास मोर्चा (HAM) के चार विधायकों की मीटिंग शुरू हो गई है. पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में ये मीटिंग हो रही है. RJDऔर बीजेपी दोनों ही तरफ से मांझी को अपनी तरफ लाने की कोशिश जारी है.
रविवार सुबह 10 बजे जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक है. उसके बाद सीएम हाउस में ही एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी. बैठक के बाद नीतीश राजभवन जाकर इस्तीफा देंगे और साथ ही एनडीए विधायकों के समर्थन वाला लेटर देंगे. फिर 4 बजे शपथ ग्रहण होगा.
नीतीश 9वीं बार बनेंगे बिहार के सीएम!
पहली बार - 3 मार्च 2000
दूसरी बार - 24 नवंबर 2005
तीसरी बार - 26 नवंबर 2010
चौथी बार - 22 फरवरी 2015
पांचवी बार 20 नवंबर 2015
छठी बार - 27 जुलाई 2017
सातवीं बार - 16 नवंबर 2020
आठवीं बार - 9 अगस्त 2022 (इनपुट - शशिभूषण)
पटना में बीजेपी की बैठक चल रही है. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए हैं. इस बैठक में बीजेपी सांसद और विधायक मौजूद हैं.
जेपी नड्डा कल पटना जा सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार कल शपथ ग्रहण कर सकते हैं. नड्डा, नीतीश के नौंवे शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं.
जेडीयू के विधायकों की बैठक कल सुबह 10 बजे होगी. बताया जा रहा है कि लालू यादव 122 का जादुई आंकड़ा छू लें, इससे पहले वह विधानसभा भंग कर सकते हैं, क्योंकि आरजेडी को सरकार बनाने के लिए महज 8 विधायकों की जरूरत है. जबकि नीतीश कुमार के लिए कहा जा रहा है कि वह एनडीए के साथ जा सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि आज देर शाम नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं.
बिहार में सियासी उठापटक के बीच तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों से कहा कि मैंने हमेशा नीतीश का सम्मान किया.
INDIA गठबंधन ने जीतनराम मांझी से संपर्क किया है. सूत्रों का कहना है कि भूपेश बघेल की मांझी से मुलाकात भी हो सकती है. सूत्रों का यह भी कहना है कि राहुल गांधी ने भी मांझी को फोन कर इंडिया ब्लॉक में आने का अनुरोध किया है.
चिराग पासवान खेमे के सूत्रों की मानें तो नीतीश की एनडीए में वापसी पर उन्होंने चिंता जाहिर की है. चिराग ने कहा, 'एलजेपी (रामविलास पासवान) बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की नीति पर काम करना चाहती है. भाजपा एक बड़ी पार्टी है लेकिन उसे बिहार के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम करना चाहिए. हमारी सीटें कम नहीं होनी चाहिए.' सूत्रों के मुताबिक अगर बात नहीं बनी तो चिराग पासवान की पार्टी बिहार में 23 सीटों अकेले चुनाव लड़ेगी.
तेजस्वी से बातचीत पर चिराग ने कहा कि दुश्मन का दुश्मन का दोस्त होता है. लेकिन मैं बहुत स्पष्ट हूं कि मैं एनडीए गठबंधन में हूं. लेकिन विकल्प हमेशा खुले हुए हैं. चिराग की आज या कल सुबह दिल्ली में जेपी नड्डा के साथ एक और दौर की बातचीत होने की संभावना है. बीजेपी आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद ही चिराग पटना जाएंगे. चिराग ने कहा कि हमें पहले भी धोखा दिया गया है, लेकिन पशुपति पारस हमारे कोटे में नहीं हैं, वे बीजेपी के साथ समझौता कर सकते हैं. यह उनकी समस्या है हमारी नहीं. (इनपुट- मिलन शर्मा)
सूत्रों के मुताबिक, जीतन राम मांझी की पार्टी के विधायक दल बैठक में नीतीश कुमार को समर्थन देने पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाक़ात कर मुख्यमंत्री पद इस्तीफ़ा देंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इस दौरान बीजेपी के नेताओ के साथ जीतनराम मांझी भी साथ जाएंगे.
बिहार सचिवालय की छुट्टी रद्द कर दी गई है यानि रविवार को सचिवालय खुला रहेगा. कैबिनेट ऐसी जगह है जहां से ही सारी चीजें संचालित होती हैं. इसके अलावा राजभवन भी रविवार को खुला रहेगा. इससे साफ है कि रविवार का दिन बिहार के लिए 'सुपर संडे' साबित होने वाला है. (इनपुट- शशिभूषण)
सूत्रों के हवाले से खबर क़ानूनी प्रक्रिया के तहत आरजेडी विधायक दल की बैठक राज्यपाल से मुलाकात कर नीतीश कुमार नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापसी पत्र देगी. नीतीश कुमार सरकार से समर्थन के बाद वापसी के अल्पमत सरकार आने के बाद आरजेडी स्पीकर से मुलाकात कर ये मांग कर सकती है कि विधानसभा के फ्लोर पर नीतीश कुमार बहुमत सिद्ध करें.
बिहार में चल रही सियासी उठापठक के बीच राज्य विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सीएम आवास पहुंच गये हैं. जेडीयू के बड़े नेता सीएम आवास पहुंचने लगे हैं, जिनमें ललन सिंह भी शामिल हैं.
बिहार में सियासी हलचल के बीच आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक शुरू हो गई है. सभी विधायक तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग आवास पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा बैठक में आरजेडी के बड़े नेता भी पहुंचे हैं. यहां पहुंचने वाले सभी विधायकों और नेताओं के फोन बाहर रखवाए गए हैं. इससे पहले राबड़ी आवास पहुंचे पार्टी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि विधायक दल की बैठक के बाद सब कुछ स्पष्ट कर दिया जाएगा. (इनपुट- शशिभूषण)
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'मैं नीतीश कुमार को अच्छी तरह से जानता हूं नीतीश कुमार के साथ जो व्यवहार किया है राजद ने, वो आज नजर आ रहा है.अगर दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई हैं तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है. आज नीतीश जी को ये महसूस हुआ है कि उन्होंने गलती की है. हम हमेशा से चाहते हैं और आज भी चाहते हैं नरेंद्र मोदी का साथ निभाना नीतीश भैया.नीतीश कुमार हमेशा से ही एनडीए के नेचुरल सहयोगी रहे हैं और अगर यह फिर से होता है तो हमें दिल से खुशी होगी.' (इनपुट- सुशांत मेहरा)
बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक चाणक्य होटल में शुरू हो गई है. इस बैठक में मौजूदा सियासी घटनाक्रम को लेकर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय होगी. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर में अपना कार्यक्रम करने के बाद वापस पटना लौट गए हैं. बक्सर में नीतीश कुमार ने ब्रह्मपुर में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के मंदिर में कराए गए विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया.
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी एनडीए के सहयोगी HAM पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी से मिलने उनके घर पहुंचे. दोनों के बीच क्या बात हुई इसकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है. शुक्रवार को ही जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि राजनीति में कोई किसी का दोस्त नहीं है और कोई किसी का परमानेंट दुश्मन नहीं होता है. (इनपुट- शशिभूषण)
बिहार में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे हैं. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के मुखिया चिराग पासवान भी अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जब बक्सर पहुंचे तो उनके साथ बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी नजर आए. इस बीच बीजेपी नेता राधा मोहन सिंह बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे हैं. राधा मोहन सिंह ने कहा है कि वे कृषि मेला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल को न्यौता देने पहुंचे हैं. ये कार्यक्रम हर साल मोतिहारी में आयोजित किया जाता है.
पटना पहुंचने पर बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि हम आज इसी पर मंथन कर रहे हैं कि आगे क्या करना है. उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा स्थिति पर ये कह सकता हूं कि राहुल गांधी की मौजूदा न्याय यात्रा भारत जोड़ो यात्रा है या इंडी गठबंधन को तोड़ने की यात्रा है.
सूत्रों के मुताबिक हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बिहार बीजेपी नेताओं की बैठक पूरी तरह से बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर केंद्रित थी. इस बैठक में केंद्रीय और राज्य बीजेपी नेताओं के बीच जेडीयू से हाथ मिलाने के नफा-नुकसान पर चर्चा हुई. सूत्रों ने कहा कि अगर बीजेपी बिहार में फिर से सरकार बनाती है, तो वह 2020 के पुराने फॉर्मूले पर वापस जाएगी, जिसका मतलब हुआ कि नीतीश कुमार सीएम बने रहेंगे और बीजेपी के दो डिप्टी सीएम होंगे.दो डिप्टी सीएम पद के लिए रेनू देवी शीर्ष दावेदार हैं, पार्टी अभी भी दूसरे डिप्टी सीएम के नाम पर विचार कर रही है.
नीतीश कुमार को आज रात तक बीजेपी का समर्थन पत्र मिल जाएगा. बीजेपी अपने विधायकों के हस्ताक्षर किया हुआ पत्र नीतीश कुमार को सौंप देगी.कल राज्यपाल के सामने बीजेपी के सदन के नेता और पार्टी अध्यक्ष भी नीतीश के साथ मौजूद रहेंगे. सरकार बनाने का फॉर्मूला 2020 वाला ही रहेगा जिसमें स्पीकर का पद बीजेपी के पास रहेगा और दो डिप्टी सीएम भी बीजेपी के ही रहेंगे. (इनपुट-हिमांशु मिश्रा)
बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तनातनी बढ़ गई है. इस बीच नीतीश कैबिनेट में शामिल आरजेडी के सभी मंत्रियों ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. सभी मंत्री विभागीय काम निपटाने में जुटे हुए हैं. (इनपुट- शशिभूषण)
बिहार में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बड़ा दावा किया है. अखिलेश सिंह ने कहा कि भाजपा के 20 विधायक मेरे संपर्क में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और हम लोगों की विधायक दल की बैठक कल पूर्णिया में हो रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेटनरी ग्राउंड में अग्निशमन विभाग के कार्यक्रम में शिरकत की और इस दौरान उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ियो को हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम में राजद के मंत्री शहनवाज़ नहीं पहुंचे और पोस्टर से भी उनका नाम गायब दिखा. (इनपुट- शशिभूषण)
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि हमारे सभी विधायक एकजुट हैं और जो फैसला होगा वो सर्वमान्य होगा. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, 'जिस तरह से आरजेडी के बयान आ रहे हैं उससे साफ है कि सहयोगी दल के पेट में पाप है. जो लोग इस तरह के बयान दे रहे हैं वो भ्रम में जी रहे हैं.'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास से एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री वेटनरी ग्राउंड में अग्निशमन विभाग के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद वह बक्सर जिले में आने वाले ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर के विकास कार्य फेज-। का उद्घाटन करेंगे.
बिहार से बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश के साथ कांग्रेस के कई विधायक उनके साथ हो सकते हैं. खबर है कि नीतीश ने आज के अपने सारे सरकारी कार्यक्रम टाल दिए हैं. नीतीश को आज बक्सर जाना था, लेकिन नीतीश अब बक्सर नहीं जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि उनकी पार्टी के विधायकों के टूटने की खबर अफवाह है. और उनके सारे विधायक एकजुट हैं. प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि नीतीश कुमार ऐसा करेंगे.
इनपुट- सुजीत झा
बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "...सब कुछ ठीक है। संशय, असमंजस की स्थिति बहुत जल्द खत्म हो जाएगी...आगे जो भी परिस्थिति उत्पन्न होगी उसका सामना करने के लिए हमारी पार्टी तैयार है..."
बिहार में उथल-पुथल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग अपने गठबंधन (INDIA) में भी न्याय कर पाए और उसके चलते आपको एक के बाद दूसरे राज्य में क्या हालात बने ये आपको दिख रहे हैं.'
जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू बोले पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी बिहार के विकास के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को आरजेडी के साथ काम करने की आजादी नहीं थी इसलिए वो बीजेपी के साथ आ रहे हैं और इस बार गठबंधन स्थाई होगा.