Advertisement

Bihar Political Crisis News Live: 'बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है...', जीतनराम के आवास के बाहर लगे पोस्टर

aajtak.in | पटना | 27 जनवरी 2024, 11:32 PM IST

Bihar Politics LIVE Updates: बिहार में सियासी उथल-पुथल मची हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में शामिल होने की अटकलों के बीच आज बीजेपी और आरजेडी की अहम बैठक हुई. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर रविवार को 10 बजे जेडीयू विधानमंडल की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि कल नीतीश सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.

जीतनराम मांझी के आवास के बाहर ये पोस्टर लगे हैं

Bihar Politics Updates: बिहार में सियासी उलटफेर को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर आज तस्वीर साफ हो गई है.सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार रविवार शाम को 4 बजे सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. आज आरजेडी की बड़ी बैठक हुई, इसके बाद तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अभी खेल होना बाकी है. उधर, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM के मुखिया जीतन राम मांझी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फोन पर बात की, राहुल ने जीतन राम को इंडिया गठबंधन में आने का न्योता दिया. लेकिन शाम को जीतनराम मांझी के आवास के बाहर पोस्टर लग गए कि 'बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है'. वहीं, जेडीयू ने रविवार सुबह 10 बजे अपने नेताओं की बैठक बुलाई है. ये तमाम संकेत बता रहे हैं कि आरजेडी और जेडीयू के रास्ते अलग हो गए है. जेडीयू के सासंदों ने मोदी-नीतीश साथ को जरूरी बताना शुरू कर दिया है. जेडीयू नेताओं के तेवर आरजेडी को लेकर तल्ख नजर आ रहे है.

ये भी पढ़ें: 'आसानी से नहीं होने देंगे तख्तापलट', बिहार में सियासी हलचल के बीच तेजस्वी ने भरी हुंकार

ये भी पढ़ें: RJD का 'मिशन 16', Nitish Kumar को बड़ा झटका देने के लिए Lalu Yadav और Tejashwi ने बनाया ये गेम प्लान!
 

11:32 PM (एक वर्ष पहले)

CM हाउस-राजभवन की बढ़ाई गई सुरक्षा, 250 पुलिसकर्मी-अधिकारी होंगे तैनात

Posted by :- Nuruddin

बिहार की राजधानी पटना में सीएम हाउस और राजभवन गोलंबर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रात के समय में यहां बैरिकेडिंग कर दी गई है और कल के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात रखा गया है. बताया जा रहा है कि 250 पुलिसकर्मी और अधिकारी कल सुरक्षा में तैनात होंगे.

10:32 PM (एक वर्ष पहले)

सियासी संग्राम के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कल जाएंगे पटना

Posted by :- Nuruddin

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को पटना जाएंगे. विशेष विमान से वह 3 बजे पटना पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि चिराग पासवान भी उनके साथ पटना जाएंगे. अध्यक्ष नड्डा की कार्यक्रमों के बाद देर शाम 7.30 बजे दिल्ली वापसी होगी.

9:07 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी ने सभी विधायकों को सोमवार शाम तक पटना में रहने के निर्देश दिए

Posted by :- Hemant Pathak

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बीजेपी विधायकों को सोमवार शाम तक पटना में रहने के लिए कहा है. बिहार बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों ने बैठक में लोकसभा चुनाव प्रस्ताव पास किया गया है दूसरे प्रस्ताव में ये तय किया गया कि मोदी सरकार द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की बात बिहार के घर-घर तक पहुचाएं.

8:38 PM (एक वर्ष पहले)

'आपका टेस्ट तो तब होता जब आपका बेटा...', लालू से मिलने के बाद नीतीश पर भड़के शिवानंद तिवारी 

Posted by :- Hemant Pathak

लालू यादव के करीबी नेता शिवानंद तिवारी ने लालू यादव से मुलाकात के बाद कहा कि नीतीश कुमार परिवारवाद की बात करते हैं, 2015 में जब आए थे, तो उस वक्त परिवारवाद नहीं था और कहते हैं कि हम परिवारवाद नहीं करते हैं. उन्होंने नीतीश से पूछा कि उनके परिवार में कौन है. जिन्हें वह राजनीति में लेकर आते. पत्नी है नहीं. एक बेटा है, उसने कह दिया कि हम राजनीति में नहीं जाएंगे. आपका टेस्ट तो तब होता जब आपका (नीतीश) बेटा राजनीति में आता और उसको आगे नही बढ़ाते.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का भोज नीतीश ने रद्द कर दिया था. नीतीश कुमार ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन नहीं जाएंगे. आरएसएस मुक्त देश बनाएंगे लेकिन नही जाएंगे, लेकिन कैसे वह इतनी हिम्मत कर लेते हैं. शिवानंद तिवारी ने कहा कि हमने तो बहुत कोशिश की बात हो जाए, लेकिन समय नहीं मिला.

कई जगह बिहार में बोर्ड भी लगा है, जो नीतीश कुमार ने लगवाया है, जिसमे गांधीजी  के दर्शन को बताने के लिए कहा था. जिसमें गांधीजी ने 7 पाप बताए थे. उसमें पहला पाप था सिद्धांतहीन राजनीति. तो नीतीश कुमार उस पाप के पापी कैसे बन सकते है. 
 

Advertisement
6:33 PM (एक वर्ष पहले)

जीतन राम मांझी की मीटिंग जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

हिंदुस्तानी आवास मोर्चा (HAM) के चार विधायकों की मीटिंग शुरू हो गई है. पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में ये मीटिंग हो रही है. RJDऔर बीजेपी दोनों ही तरफ से मांझी को अपनी तरफ लाने की कोशिश जारी है.

6:17 PM (एक वर्ष पहले)

Nitish kumar कल ले सकते हैं शपथ

Posted by :- Vishnu Rawal

रविवार सुबह 10 बजे जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक है. उसके बाद सीएम हाउस में ही एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी. बैठक के बाद नीतीश राजभवन जाकर इस्तीफा देंगे और साथ ही एनडीए विधायकों के समर्थन वाला लेटर देंगे. फिर 4 बजे शपथ ग्रहण होगा.

नीतीश 9वीं बार बनेंगे बिहार के सीएम!
पहली बार - 3 मार्च 2000
दूसरी बार - 24 नवंबर 2005
तीसरी बार - 26 नवंबर 2010
चौथी बार - 22 फरवरी 2015
पांचवी बार 20 नवंबर 2015
छठी बार - 27 जुलाई 2017
सातवीं बार - 16 नवंबर 2020
आठवीं बार - 9 अगस्त 2022 (इनपुट - शशिभूषण)

5:30 PM (एक वर्ष पहले)

पटना में बीजेपी की बड़ी बैठक जारी, सांसद और विधायक मौजूद

Posted by :- Hemant Pathak

पटना में बीजेपी की बैठक चल रही है. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए हैं. इस बैठक में बीजेपी सांसद और विधायक मौजूद हैं.
 

5:04 PM (एक वर्ष पहले)

कल पटना जा सकते हैं जेपी नड्डा 

Posted by :- Hemant Pathak

जेपी नड्डा कल पटना जा सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार कल शपथ ग्रहण कर सकते हैं. नड्डा, नीतीश के नौंवे शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं.

4:13 PM (एक वर्ष पहले)

कल सुबह 10 बजे होगी JDU विधायकों की बैठक

Posted by :- Hemant Pathak

जेडीयू के विधायकों की बैठक कल सुबह 10 बजे होगी. बताया जा रहा है कि लालू यादव 122 का जादुई आंकड़ा छू लें, इससे पहले वह विधानसभा भंग कर सकते हैं, क्योंकि आरजेडी को सरकार बनाने के लिए महज 8 विधायकों की जरूरत है. जबकि नीतीश कुमार के लिए कहा जा रहा है कि वह एनडीए के साथ जा सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि आज देर शाम नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं.
 

Advertisement
3:40 PM (एक वर्ष पहले)

मैंने हमेशा नीतीश का सम्मान किया हैः तेजस्वी

Posted by :- Hemant Pathak

बिहार में सियासी उठापटक के बीच तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों से कहा कि मैंने हमेशा नीतीश का सम्मान किया.
 

3:20 PM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने मांझी को किया कॉल

Posted by :- Satyam Baghel

INDIA गठबंधन ने जीतनराम मांझी से संपर्क किया है. सूत्रों का कहना है कि भूपेश बघेल की मांझी से मुलाकात भी हो सकती है. सूत्रों का यह भी कहना है कि राहुल गांधी ने भी मांझी को फोन कर इंडिया ब्लॉक में आने का अनुरोध किया है.

2:54 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar news: चिराग बोले- एनडीए गठबंधन में हूं, लेकिन विकल्प हमेशा खुले हुए हैं

Posted by :- Kishor

चिराग पासवान खेमे के सूत्रों की मानें तो नीतीश की एनडीए में वापसी पर उन्होंने चिंता जाहिर की है. चिराग ने कहा, 'एलजेपी (रामविलास पासवान) बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की नीति पर काम करना चाहती है. भाजपा एक बड़ी पार्टी है लेकिन उसे बिहार के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम करना चाहिए. हमारी सीटें कम नहीं होनी चाहिए.' सूत्रों के मुताबिक अगर बात नहीं बनी तो चिराग पासवान की पार्टी बिहार में 23 सीटों अकेले चुनाव लड़ेगी.

तेजस्वी से बातचीत पर चिराग ने कहा कि दुश्मन का दुश्मन का दोस्त होता है. लेकिन मैं बहुत स्पष्ट हूं कि मैं एनडीए गठबंधन में हूं. लेकिन विकल्प हमेशा खुले हुए हैं. चिराग की आज या कल सुबह दिल्ली में जेपी नड्डा के साथ एक और दौर की बातचीत होने की संभावना है. बीजेपी आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद ही चिराग पटना जाएंगे. चिराग ने कहा कि हमें पहले भी धोखा दिया गया है, लेकिन पशुपति पारस हमारे कोटे में नहीं हैं, वे बीजेपी के साथ समझौता कर सकते हैं. यह उनकी समस्या है हमारी नहीं. (इनपुट- मिलन शर्मा)

2:46 PM (एक वर्ष पहले)

जीतनराम मांझी भी जाएंगे बीजेपी नेताओं के संग राजभवन

Posted by :- Kishor

सूत्रों के मुताबिक, जीतन राम मांझी की पार्टी के विधायक दल बैठक में नीतीश कुमार को समर्थन देने पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाक़ात कर मुख्यमंत्री पद इस्तीफ़ा देंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इस दौरान बीजेपी के नेताओ के साथ जीतनराम मांझी भी साथ जाएंगे.

2:18 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar News: रविवार को बिहार सचिवालय की छुट्टी रद्द

Posted by :- Kishor

बिहार सचिवालय की छुट्टी रद्द कर दी गई है यानि रविवार को सचिवालय खुला रहेगा. कैबिनेट ऐसी जगह है जहां से ही सारी चीजें संचालित होती हैं. इसके अलावा राजभवन भी रविवार को खुला रहेगा. इससे साफ है कि रविवार का दिन बिहार के लिए 'सुपर संडे' साबित होने वाला है. (इनपुट- शशिभूषण)

Advertisement
1:58 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar politics crisis: आरजेडी राज्यपाल को देगी समर्थन वापसी का पत्र

Posted by :- Kishor

सूत्रों के हवाले से खबर क़ानूनी प्रक्रिया के तहत आरजेडी विधायक दल की बैठक राज्यपाल से मुलाकात कर नीतीश कुमार नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापसी पत्र देगी. नीतीश कुमार सरकार से समर्थन के बाद वापसी के अल्पमत सरकार आने के बाद आरजेडी स्पीकर से मुलाकात कर ये मांग कर सकती है कि विधानसभा के फ्लोर पर नीतीश कुमार बहुमत सिद्ध करें.

1:21 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Politics: सीएम आवास पहुंचे ललन सिंह और देवेश ठाकुर

Posted by :- Kishor

बिहार में चल रही सियासी उठापठक के बीच राज्य विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सीएम आवास पहुंच गये हैं. जेडीयू के बड़े नेता सीएम आवास पहुंचने लगे हैं, जिनमें ललन सिंह भी शामिल हैं. 

1:04 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Politics:  तेजस्वी यादव के आवास पर हो रही है आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक

Posted by :- Kishor

बिहार में सियासी हलचल के बीच आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक शुरू हो गई है. सभी विधायक तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग आवास पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा बैठक में आरजेडी के बड़े नेता भी पहुंचे हैं. यहां पहुंचने वाले सभी विधायकों और नेताओं के फोन बाहर रखवाए गए हैं. इससे पहले राबड़ी आवास पहुंचे पार्टी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि विधायक दल की बैठक के बाद सब कुछ स्पष्ट कर दिया जाएगा. (इनपुट- शशिभूषण)

12:57 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Politics: नीतीश वापस आते हैं तो हमें दिल से खुशी होगी- मनोज तिवारी

Posted by :- Kishor

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'मैं नीतीश कुमार को अच्छी तरह से जानता हूं नीतीश कुमार के साथ जो व्यवहार किया है राजद ने, वो आज नजर आ रहा है.अगर दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई हैं तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है. आज नीतीश जी को ये महसूस हुआ है कि उन्होंने गलती की है. हम हमेशा से चाहते हैं और आज भी चाहते हैं नरेंद्र मोदी का साथ निभाना नीतीश भैया.नीतीश कुमार हमेशा से ही एनडीए के नेचुरल सहयोगी रहे हैं और अगर यह फिर से होता है तो हमें दिल से खुशी होगी.' (इनपुट- सुशांत मेहरा)

12:52 PM (एक वर्ष पहले)

बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक चाणक्य होटल में शुरू

Posted by :- Kishor

बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक चाणक्य होटल में शुरू हो गई है. इस बैठक में मौजूदा सियासी घटनाक्रम को लेकर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय होगी. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा)

Advertisement
12:50 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar politics crisis: बक्सर से वापस लौटे नीतीश कुमार

Posted by :- Kishor

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर में अपना कार्यक्रम करने के बाद वापस पटना लौट गए हैं. बक्सर में नीतीश कुमार ने ब्रह्मपुर में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के मंदिर में कराए गए विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया.

12:26 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Politics: जीतनराम मांझी से मिले सम्राट चौधरी

Posted by :- Kishor

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी एनडीए के सहयोगी HAM पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी से मिलने उनके घर पहुंचे. दोनों के बीच क्या बात हुई इसकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है. शुक्रवार को ही जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि राजनीति में कोई किसी का दोस्त नहीं है और कोई किसी का परमानेंट दुश्मन नहीं होता है. (इनपुट- शशिभूषण)

12:15 PM (एक वर्ष पहले)

Delhi: अमित शाह से मिलने पहुंचे जेपी नड्डा और चिराग पासवान

Posted by :- Kishor

बिहार में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे हैं. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के मुखिया चिराग पासवान भी अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. 

12:07 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Political Crisis: राज्यपाल से मिलने पहुंचे BJP नेता राधामोहन

Posted by :- Kishor

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जब बक्सर पहुंचे तो उनके साथ बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी नजर आए. इस बीच बीजेपी नेता राधा मोहन सिंह बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे हैं. राधा मोहन सिंह ने कहा है कि वे कृषि मेला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल को न्यौता देने पहुंचे हैं. ये कार्यक्रम हर साल मोतिहारी में आयोजित किया जाता है.

11:53 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Political Crisis: पटना पहुंचते ही बिहार BJP प्रभारी विनोद तावड़े ने किया राहुल गांधी पर हमला

Posted by :- Kishor

पटना पहुंचने पर बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि हम आज इसी पर मंथन कर रहे हैं कि आगे क्या करना है. उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा स्थिति पर ये कह सकता हूं कि राहुल गांधी की मौजूदा न्याय यात्रा भारत जोड़ो यात्रा है या इंडी गठबंधन को तोड़ने की यात्रा है. 

Advertisement
11:43 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Political Crisis: पुराने फॉर्मूले पर ही नीतीश संग सरकार बनाएगी बीजेपी

Posted by :- Kishor

सूत्रों के मुताबिक हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बिहार बीजेपी नेताओं की बैठक पूरी तरह से बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर केंद्रित थी. इस बैठक में केंद्रीय और राज्य बीजेपी नेताओं के बीच जेडीयू से हाथ मिलाने के नफा-नुकसान पर चर्चा हुई. सूत्रों ने कहा कि अगर बीजेपी बिहार में फिर से सरकार बनाती है, तो वह 2020 के पुराने फॉर्मूले पर वापस जाएगी, जिसका मतलब हुआ कि नीतीश कुमार सीएम बने रहेंगे और बीजेपी के दो डिप्टी सीएम होंगे.दो डिप्टी सीएम पद के लिए रेनू देवी शीर्ष दावेदार हैं, पार्टी अभी भी दूसरे डिप्टी सीएम के नाम पर विचार कर रही है.

11:40 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Political: आज रात तक मिल जाएगा नीतीश को बीजेपी का समर्थन पत्र

Posted by :- Kishor

नीतीश कुमार को आज रात तक बीजेपी का समर्थन पत्र मिल जाएगा. बीजेपी अपने विधायकों के हस्ताक्षर किया हुआ पत्र नीतीश कुमार को सौंप देगी.कल राज्यपाल के सामने बीजेपी के सदन के नेता और पार्टी अध्यक्ष भी नीतीश के साथ मौजूद रहेंगे. सरकार बनाने का फॉर्मूला 2020 वाला ही रहेगा जिसमें स्पीकर का पद बीजेपी के पास रहेगा और दो डिप्टी सीएम भी बीजेपी के ही रहेंगे. (इनपुट-हिमांशु मिश्रा)

11:28 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar में तनातनी बढ़ी, RJD कोटे के सभी मंत्रियों ने अपने कार्यक्रम रद्द किए

Posted by :- Kishor

बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तनातनी बढ़ गई है. इस बीच नीतीश कैबिनेट में शामिल आरजेडी के सभी मंत्रियों ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. सभी मंत्री विभागीय काम निपटाने में जुटे हुए हैं. (इनपुट- शशिभूषण)

11:03 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- 20 बीजेपी विधायक मेरे संपर्क में हैं

Posted by :- Kishor

बिहार में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बड़ा दावा किया है. अखिलेश सिंह ने कहा कि भाजपा के 20 विधायक मेरे संपर्क में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और हम लोगों की विधायक दल की बैठक कल पूर्णिया में हो रही है.

10:55 AM (एक वर्ष पहले)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे राजद के मंत्री

Posted by :- Kishor

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेटनरी ग्राउंड में अग्निशमन विभाग के कार्यक्रम में शिरकत की और इस दौरान उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ियो को हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम में राजद के मंत्री शहनवाज़ नहीं पहुंचे और पोस्टर से भी उनका नाम गायब दिखा. (इनपुट- शशिभूषण)

Advertisement
10:46 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Political Crisis: हमारे सभी विधायक एकजुट हैं, बोले जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार

Posted by :- Kishor

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि हमारे सभी विधायक एकजुट हैं और जो फैसला होगा वो सर्वमान्य होगा. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, 'जिस तरह से आरजेडी के बयान आ रहे हैं उससे साफ है कि सहयोगी दल के पेट में पाप है. जो लोग इस तरह के बयान दे रहे हैं वो भ्रम में जी रहे हैं.'
 

10:40 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Political Crisis: सीएम आवास से वेटनरी ग्राउंड के लिए निकले नीतीश कुमार

Posted by :- Kishor

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास से एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री वेटनरी ग्राउंड में अग्निशमन विभाग के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद वह बक्सर जिले में आने वाले ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर के विकास कार्य फेज-। का उद्घाटन करेंगे.

10:07 AM (एक वर्ष पहले)

आज ही इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश- सूत्र

Posted by :- Panna Lal

बिहार से बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश के साथ कांग्रेस के कई विधायक उनके साथ हो सकते हैं. खबर है कि नीतीश ने आज के अपने सारे सरकारी कार्यक्रम टाल दिए हैं. नीतीश को आज बक्सर जाना था, लेकिन नीतीश अब बक्सर नहीं जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि उनकी पार्टी के विधायकों के टूटने की खबर अफवाह है. और उनके सारे विधायक एकजुट हैं. प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि नीतीश कुमार ऐसा करेंगे. 

इनपुट- सुजीत झा

9:58 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar के मौजूदा सियासी संकट पर आरजेडी बोली- हम हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार

Posted by :- Kishor

बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "...सब कुछ ठीक है। संशय, असमंजस की स्थिति बहुत जल्द खत्म हो जाएगी...आगे जो भी परिस्थिति उत्पन्न होगी उसका सामना करने के लिए हमारी पार्टी तैयार है..."

 

9:56 AM (एक वर्ष पहले)

अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना

Posted by :- Kishor

बिहार में उथल-पुथल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग अपने गठबंधन (INDIA) में भी न्याय कर पाए और उसके चलते आपको एक के बाद दूसरे राज्य में क्या हालात बने ये आपको दिख रहे हैं.'

Advertisement
9:52 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar News: JDU सांसद बोले- बिहार के लिए जरूरी है नीतीश और पीएम मोदी की जोड़ी

Posted by :- Kishor

 जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू बोले पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी बिहार के विकास के लिए जरूरी है.  उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को आरजेडी के साथ काम करने की आजादी नहीं थी इसलिए वो बीजेपी के साथ आ रहे हैं और इस बार गठबंधन स्थाई होगा.