Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 सितंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 सितंबर 2022 की खबरें और समाचार: राजस्थान के सियासी संकट पर अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी को जानकारी दे दी है. वहीं, जेपी नड्डा को 2024 के लोकसभा चुनाव तक एक्सटेंशन मिल सकता है.

Advertisement
अजय माकन और जेपी नड्डा अजय माकन और जेपी नड्डा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

राजस्थान के सियासी संकट पर अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी को जानकारी दे दी है. महाराष्ट्र में छात्र-छात्राओं से भरी बस रिवर्स लेते समय पलट गई. वहीं, जेपी नड्डा को 2024 के लोकसभा चुनाव तक एक्सटेंशन मिल सकता है. इसके अलावा इस बार नवरात्रि में रेलवे ने यात्रियों के लिए स्पेशल सात्विक थाली की व्यवस्था की है.

1- राजस्थान संकट पर सोनिया गांधी ने मांगी लिखित रिपोर्ट, अजय माकन ने बताईं मीटिंग की बड़ी बातें

अजय माकन ने कहा कि कोई प्रस्ताव अगर पास किया जाता है तो उस पर शर्तें नहीं लगाई जातीं. कांग्रेस में यह परंपरा नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि विधायकों की ओर से तीन शर्तें रखी गई थीं. अजय माकन के मुताबिक विधायकों की ओर से ये शर्त रखी गई थी कि नए मुख्यमंत्री को लेकर फैसला 19 अक्टूबर के बाद हो. दूसरी शर्त ये थी कि विधायकों से ग्रुप में ही बात की जाए. एक-एक विधायक से बात न की जाए और ये बात खुद अशोक गहलोत ने कही.

Advertisement

2- महाराष्ट्र में छात्र-छात्राओं से भरी स्कूल बस रिवर्स लेते समय पलटी, देखें दिल दहला देने वाला Video

महाराष्ट्र के अंबरनाथ से दिल दहला देने वाली दुर्घटना सामने आई है. अंबरनाथ पूर्व के ग्रीन सिटी परिसर क्षेत्र में सोमवार सुबह छात्र-छात्राओं को ले जा रही एक स्कूल बस रिवर्स लेते समय हादसे का शिकार हो गई. गनीमत रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं आई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक ने बस को रिवर्स लिया था. इसी दौरान अनियंत्रित बस पलट गई.

3- जेपी नड्डा को मिलेगा एक्सटेंशन, लोकसभा चुनाव तक बने रहेंगे BJP अध्यक्ष

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा को अप्रैल-मई 2024 तक के लिए एक्सटेंशन मिल सकता है. यानी लोकसभा चुनाव तक जेपी नड्डा ही पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. अभी फिलहाल बीजेपी के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव नहीं होगा. लोकसभा चुनाव और कुछ महत्वपूर्ण राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर फैसला लिया गया है. 

Advertisement

4- एक-दो नहीं चार्ली डीन ने 72 बार छोड़ी थी क्रीज, 73वीं बार में दीप्ति शर्मा ने कर दिया रनआउट!

अब जर्नलिस्ट पीटर डेला पेन्या ने इंग्लिश खिलाड़ियों को आईना दिखाया है. पेना ने ट्वीट किया, 'चार्लेट डीन ने नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर 73 बार जल्दी क्रीज छोड़ी, जिसमें वह गेंद भी शामिल थी, जिस पर वह आउट हुई थी. यानी कि चार्लोट डीन ने 85% से गेंदों के डिलीवर होने से पहले ही नॉन-स्ट्राइकर एंड पर क्रीज छोड़ दिया था. मूल रूप से एक ओवर में वह एक ओवर में लगभग 5 बार जल्दी क्रीज से निकल जा रही थीं.

5- नवरात्रि में ट्रेन में आपकी सीट पर पहुंच जाएगी व्रत की थाली, इस नंबर पर करना होगा फोन

नवरात्रि के दिनों में ट्रेन में सफर करने वालों के लिए IRCTC ने एक शानदार पहल करते हुए सात्विक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की है. यानी नवरात्रि के दिनों में अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं, तो आपको खाने-पीने के सामानों को ले करके परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. ई-कैटरिंग के माध्यम से आईआरसीटीसी आपको आपकी सीट पर सात्विक भोजन की थाली उपलब्ध कराएगा. हम आपको उन स्टेशनों की जानकारी भी दे रहे हैं, जहां पर नवरात्रि स्पेशल थाली की व्यवस्था है और उस स्टेशन से गुजरते समय आपको आपकी सीट पर सात्विक भोजन की थाली पहुंच जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement