Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 अक्टूबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 अक्टूबर 2022 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू समेत कई बड़े नेताओं ने आज दिवाली के त्योहार पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी एक बार फिर सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के करगिल द्रास जा सकते हैं.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू समेत कई बड़े नेताओं ने आज दिवाली के त्योहार पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी एक बार फिर सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के करगिल द्रास जा सकते हैं. ब्रिटेन में पीएम पद की रेस में आगे चल रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक जीत के और करीब पहुंच गए हैं. दिवाली पर कई राज्यों में बारिश की संभावना है. महाराष्ट्र के अमरावती में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. जानिए, सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

'प्रकाश पर्व जीवन में खुशियां लेकर आए,' राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं

देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. आज घरों में महालक्ष्मी, गणेश और कुबेर की पूजा होगी. त्योहार को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है. हर कोई एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहा है. बाजारों में खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है. मंदिरों में दर्शनों के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इस मौके पर सभी पार्टियों के नेताओं की तरफ से भी देशवासियों को शुभकामना संदेश दिए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली? आज जा सकते हैं करगिल के द्रास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के साथ पिछले आठ साल से दीपावली का पर्व मनाते आ रहे हैं. साल 2014 में जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है, वह हमेशा ही जवानों संग ही दिवाली का पर्व मनाते हैं. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए जम्मू-कश्मीर के करगिल द्रास जा सकते हैं.

Advertisement

ब्रिटेन के PM पद की रेस से पीछे हटे बोरिस जॉनसन, जीत के बेहद करीब पहुंचे ऋषि सुनक

ब्रिटेन में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद को पीएम पद की रेस से अलग कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को उन्होंने खुद ऐलान करते हुए ब्रिटेन के अगले पीएम बनने से इनकार कर दिया है. वहीं इसके साथ ही भारतीय मूल के ऋषि सुनक इस पद के लिए जीत के और भी करीब पहुंच गए हैं. दरअसल, बोरिस जॉनसन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनके पास अगले चरण में बढ़त बनाने के लिए पर्याप्त सांसदों का समर्थन है, लेकिन वह आगे चल रहे पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक की तुलना में कम है.

Weather Today: दिवाली पर बंगाल में 'सितरंग' का साया, इन 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली का मौसम

दिवाली पर पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान सितरंग का साया मंडरा रहा है, जिससे तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है. इसके साथ ही तूफान का असर कई अन्य राज्यों पर भी देखने को मिलेगा जहां तेज हवाओं के साथ हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है. आइये जानते हैं, दिवाली पर कैसा रहेगा देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement

महाराष्ट्र: अमरावती के चांदूर में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, मुंबई-नागपुर रूट बाधित

महाराष्ट्र के अमरावती जिले के चांदूर में रविवार देर रात एक मामलगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद मुंबई-नागपुर रूट बाधित हो गया और रेलवे को कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement