Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 जून 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 जून 2023 की खबरें और समाचार: उत्तर भारत के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. यूपी के बलिया में 72 घंटे में 54 लोगों की मौत हुई है. ताइवान विवाद के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीन पहुंच गए हैं.

Advertisement
यूपी के बलिया में भीषण लू और गर्मी का कहर जारी है (प्रतीकात्मक फोटो) यूपी के बलिया में भीषण लू और गर्मी का कहर जारी है (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. यूपी के बलिया में भीषण गर्मी और लू पड़ रही है. बीते दिनों में यहां 54 लोगों की मौत हो गई है.गुजरात के जूनागढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लेकर ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधा है. ताइवान विवाद के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीन पहुंच गए हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. जानिए रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

UP: बलिया में भीषण गर्मी और लू का कहर... 72 घंटे में 54 लोगों की मौत, सिर्फ 15 जून को 23 की गई जान
उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में इन दिनों चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. कई इलाकों में तापमान लोगों की हालत खराब कर रहा है. गर्मी इस कदर बढ़ रही है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. कई जगह हीटवेव भी परेशान कर रही है. बलिया में पड़ रही भीषण गर्मी से मरीजों की संख्या और मरने वालों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई है. बीत 15, 16 और 17 जून यानी तीन दिन में फीवर, सांस फूलने आदि विभिन्न बीमारियों से करीब चार सौ मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए. 

'हम पर ही ज़ुल्म होगा, हम ही ज़ालिम कहलाएंगे...' जूनागढ़ और UP का वीडियो शेयर कर सरकार पर बरसे ओवैसी
 
गुजरात के जूनागढ़ में दरगाह को नोटिस जारी करने को लेकर शुक्रवार शाम को जमकर बवाल हुआ. धर्म के नाम पर हुई हिंसा, पत्थरबाजी और आगजनी में एक शख्स की मौत हो गई. 5 पुलिसकर्मी इस दौरान घायल हो गए. जूनागढ़ की इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसे लेकर विवाद बढ़ गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ आरोपियों को दरगाह के सामने  खड़ा किया गया और दो लोग (कथित पुलिसकर्मी) उन्हें पट्टे से पीटते दिख रहे हैं. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा है. 

Advertisement

ताइवान विवाद के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पहुंचे चीन?
 
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रविवार सुबह चीन दौरे पर बीजिंग पहुंच गए. वह अमेरिका के पहले विदेश मंत्री हैं, जो 2018 के बाद पहली बार चीन पहुंचे हैं. चीन और अमेरिका के संबंधों में जारी तनाव की वजह से ब्लिंकन का यह दौरा कई महीनों की देरी के बाद हुआ है. उन्होंने इस साल फरवरी महीने में चीन जाने की इच्छा जताई थी लेकिन अमेरिका के आसमान में चीन का जासूसी गुब्बारा होने की घटना के बाद इस दौरे की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था.  

लखनऊ: भीषण गर्मी में पिघलकर फैल गई पटरी! ट्रेन भी गुजर गई, पायलट ने रोक लिया बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निगोहां रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 5 बजे लूप लाइन से जैसे ही नीलांचल एक्सप्रेस गुजरी, वैसे ही ट्रेन की पटरी गर्मी में पिघलकर फैल गई. दरअसल, निगोहां स्टेशन पर मेन लाइन की जगह उसे लूप लाइन पर भेज दिया गया था.पटरी फैलने से लोको पायलट को झटका महसूस हुआ तो उसने ट्रेन रोक दी. तत्काल पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद इंजीनियरिंग अनुभाग के कर्मचारियों ने पटरी को दुरुस्त किया.    

Advertisement

'BJP नेता बबीता फोगाट ने दिलवाई थी दिल्ली में धरने की परमीशन,' साक्षी मलिक का दावा
 पहलवान साक्षी मलिक ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा, हमारे ऊपर सवाल उठाए जा रहे थे कि उत्पीड़न के बाद इतने लंबे समय तक चुप क्यों थे. उन्होंने कहा, इसके कई कारण हैं. पहला, एकता की बहुत कमी थी. एक साथ कभी हो नहीं पाए. दूसरा, नाबालिग लड़की ने पहले यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. फिर अपना  बयान बदल दिया. क्योंकि उसके परिवार को धमकाया गया.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement