10 अप्रैल 2022 की खबरें: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के वामपंथी छात्रों (Left wing students) का आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने उन्हें नॉन वेज फूड खाने से रोका. कांग्रेस ने उत्तराखंड में अपना नया प्रदेश अध्यक्ष ढूंढ लिया है. पार्टी ने करण महारा को उत्तराखंड कांग्रेस प्रमुख नियुक्त किया है. पढ़ें, रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
रामनवमी के मौके पर गुजरात के साबरकांठा और आणंद में बवाल हो गया. दोनों ही जिलों में रामनवमी के दौरान निकाले जा रहे शोभायात्रा पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया. बवाल के दौरान दोनों ही जिलों में उपद्रवियों ने गाड़ियों और कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने हालातों पर काबू पा लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गाजियाबाद: इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस में दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन बंद रहेगा स्कूल
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक स्कूल के दो बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद टेंशन बढ़ गई है. दोनों छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूल को अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि अगले तीन दिन क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी. दोनों बच्चे सेंट फ्रांसिस स्कूल के छात्र हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मिले छात्रों में से एक कक्षा 3 और दूसरा कक्षा 9 का छात्र है. दोनों छात्र पिछले तीन दिनों से स्कूल नहीं आ रहे थे. परिजनों से कॉन्टेक्ट करने पर दोनों छात्रों के पॉजिटिव होने की जानकारी मिली. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन तीन दिनों के लिए स्कूल को बंद कर दिया.
Uttarakhand: करण महारा को मिली उत्तराखंड कांग्रेस की कमान, धामी को हराने वाले कापड़ी को भी मिला इनाम
कांग्रेस ने उत्तराखंड में अपना नया प्रदेश अध्यक्ष ढूंढ लिया है. पार्टी ने करण महारा को उत्तराखंड कांग्रेस प्रमुख नियुक्त किया है. वहीं, विधायक दल के नेता के रूप में यशपाल आर्य की नियुक्ति की है, जबकि विधायक दल के उपनेता के रूप में भुवन चंद कापड़ी की नियुक्ति की गई है. बता दें कि कापड़ी ने विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराया था. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी ने गणेश गोदियाल से अध्यक्ष पद से इस्तीफा ले लिया था. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने करण महारा और य़शपाल आर्य की नियुक्ति की जानकारी दी है.
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के वामपंथी छात्रों (Left wing students) का आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने उन्हें नॉन वेज फूड खाने से रोका. लेफ्ट विंग के छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि एबीवीपी के छात्रों ने कावेरी हॉस्टल के मेस सचिव से मारपीट भी की. लेफ्ट विंग के छात्रों ने एबीवीपी छात्रों पर जेएनयू परिसर में गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए छात्रों को एकजुट होने का आह्वान किया है. उधर, एबीवीपी का आरोप है कि लेफ्ट विंग के छात्र कावेरी हॉस्टल में रामनवमी की पूजा नहीं करने दे रहे हैं.
फ्लाइट में स्मृति ईरानी से कांग्रेस नेता की कहासुनी, पूछा- रसोई गैस इतनी महंगी क्यों?
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा (Netta Dsouza) ने महंगाई को लेकर फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से सवाल पूछने लगीं. दरअसल वाकया दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट में सफर के दौरान का है. जब फ्लाइट में नेटा डिसूजा का केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से सामना हुआ तो उन्होंने रसोई गैस की महंगाई को लेकर सवाल पूछ दिया, और इस वीडियो क्लिप को डिसूजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया है.
aajtak.in