अजित पवार की मां आशा पवार से मिलीं सुप्रिया सुले, बजट सत्र में जाने की ली अनुमति

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मां आशा पवार से मुलाकात की. बजट सत्र शुरू होने से पहले सुप्रिया सुले ने दिल्ली रवाना होने से पहले आशा पवार से अनुमति ली और संसद में अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्धता जताई.

Advertisement
बारामती में अजित पवार की मां आशा पवार से सुप्रिया सुले ने की मुलाक़ात (Photo: PTI) बारामती में अजित पवार की मां आशा पवार से सुप्रिया सुले ने की मुलाक़ात (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

महाराष्ट्र के बारामती में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मां आशा पवार से केटवाड़ी गांव स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. यह मुलाकात अजित पवार के विमान दुर्घटना में निधन के बाद की घटनाओं के बीच हुई.

सुप्रिया सुले ने बताया कि संसद के बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले वे दिल्ली रवाना होने से पूर्व आशा पवार से मिलने पहुंचीं और उनसे अनुमति ली. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "बजट सत्र रविवार से शुरू हो रहा है, इसलिए दिल्ली जा रही हूं. मैंने आशा पवार से पूछा कि क्या मैं जा सकती हूं, तो उन्होंने कहा- यह देश का बजट है, आपको जरूर जाना चाहिए." 

Advertisement

एनसीपी की नेता और संसद में पार्टी की फ्लोर लीडर होने के नाते उनकी मौजूदगी जरूरी बताते हुए सुप्रिया ने जोर दिया कि संसदीय जिम्मेदारियां निभाना उनका कर्तव्य है.

आशा पवार की तबीयत पर दिया जवाब

जब पत्रकारों ने आशा पवार की तबीयत के बारे में पूछा, तो सुप्रिया सुले ने संक्षिप्त जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आशा पवार ने हाथ जोड़कर आशीर्वाद दिया. इस विषय पर ज्यादा बोलने से उन्होंने परहेज किया, जो परिवार की निजता को दर्शाता है.

शपथ ग्रहण और राजनीतिक सवालों पर चुप्पी

सुनेत्रा पवार के संभावित शपथ ग्रहण या अन्य राजनीतिक मुद्दों पर सुप्रिया सुले ने कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने केवल "राम कृष्ण हरि" कहकर जवाब दिया. इस दौरान सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार भी बारामती पहुंचे, जिससे पवार परिवार की एकजुटता झलकी.

यह भी पढ़ें: आंसुओं के बीच सुनेत्रा पवार का राजतिलक... बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री

Advertisement

महाराष्ट्र के राजनीति में इस मुलाकात के क्या हैं मायने?

यह मुलाकात तब हुई जब अजित पवार का विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई. परिवार के सदस्य जैसे शरद पवार, रोहित पवार, सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार तुरंत बारामती पहुंचे, जहां माहौल गमगीन था.

पहले भी सुप्रिया ने आशा पवार से लोकसभा चुनाव के दौरान मुलाकात की थी, जहां उन्होंने पारिवारिक रिश्तों का हवाला दिया था- "यह चाचा का घर है, आशा काकी ने मां से ज्यादा लालन-पालन किया. महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी के दो गुटों के बीच तनाव के बीच यह मुलाकात परिवारिक एकता का प्रतीक बनी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement