महाराष्ट्रः राज ठाकरे की रैली से पहले सीएम उद्धव का तंज, कहा- 'कुछ लोग झंडा बदलते रहते हैं '

महाराष्ट्र में ठाकरे बंधुओं में सियासी घमासान जारी है. आज शाम को जहां राज ठाकरे रैली करने वाले हैं, इससे पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग बार-बार अपना झंडा बदलते रहते हैं.

Advertisement
मनसे चीफ राज ठाकरे और सीएम उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) मनसे चीफ राज ठाकरे और सीएम उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • आज औरंगाबाद में रैली करेंगे राज ठाकरे
  • मुंबई में देवेंद्र फडणवीस भी करेंगे सभा

महाराष्ट्र में शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच वाकयुद्ध जारी है. सीएम ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग बार-बार अपना झंडा बदलते रहते हैं. इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की आज शाम 7.30  बजे औरंगाबाद में रैली होनी है. बता दें कि लाउडस्पीकर विवाद को लेकर राज ठाकरे प्रदेश सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. वहीं राज ठाकरे की रैली से पहले मुंबई में शाम करीब 7 बजे बीजेपी की ओर से सभा का आयोजन किया जाएगा. विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस इस सभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement

राज ठाकरे की रैली से पहले प्रदेश के सीएम उद्धव ठाकरे ने उन पर निशाना साधा है. सीएम ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग बार-बार अपना झंडा बदलते रहते हैं. पहले वह गैरमराठी पर हमला किया करते थे, लेकिन अब गैरहिंदू लोगों पर हमले करते हैं. वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने नाम लिए बिना राज ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह अयोध्या और मराठवाड़ा में जा रहे हैं, लेकिन उनके पीछे कोई भी भजन करने वाला नहीं है. उन्हें लगता है कि 'हिंदू ओवैसी' बनाकर शिवसेना का वोट प्रभावित करेगा, लेकिन प्रदेश में ऐसा नहीं होगा.

औरंगाबाद रैली से पहले क्या बोले ओवैसी?

AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कौन हिंदुत्व का ज्यादा वफादार है इसका कॉम्पटिशन चल रहा है. इसमें सभी पार्टियां लगी हुई हैं. इसके लिए लोग किस जुबान का इस्तेमाल कर रहे हैं, ये भी सोचने वाली बात है. 

Advertisement

कांग्रेस ने क्या कहा राज की रैली को लेकर?

उधर, कांग्रेस के नेता भाई जगताप ने कहा कि राज ठाकरे ने जब भी रैली की है, लेकिन हर रैली में उनकी भूमिका अलग रहती है. उन्होंने कहा कि 'मैं तो कहूंगा कि वह नौटंकी करते हैं'.

आम आदमी पार्टी का मनसे चीफ पर निशाना

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राज ठाकरे को महाराष्ट्र की जनता बार-बार रिजेक्ट कर चुकी है. लेकिन वह खबरों में बने रहने के लिए लगातार इस तरह की हरकतें करते रहते हैं.

मनसे नेता ने कही ये बात

मनसे नेता संजय देशपांडे ने कहा कि हम औरंगाबाद में होने वाली रैली को लेकर बेहत उत्सुक हैं. बस थोड़ी देर बाद रैली का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे का मुद्दा पूरा देश फॉलो कर रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement