महाराष्ट्र की सियासत में हर रोज नए और नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं. दो दिन पहले एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपना इस्तीफा वापस लेकर एक बार फिर चौंका दिया है. माना जा रहा था कि उनके इस फैसले पर अजित पवार नाराज हैं, यही वजह है कि उन्होंने शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी बना ली. हालांकि, रविवार को अजित ने शरद पवार के इस्तीफे प्रकरण पर खुलकर बात की और कयासबाजी पर विराम लगाया. अजित ने यह भी कहा- महाविकास अघाड़ी (एमवीए) कल-आज संयुक्त है और भविष्य में भी बरकरार रहेगा.
इस्तीफे के मुद्दे पर बारामती में अजित ने कहा- इस मसले पर फिर से बोलने का कोई मतलब नहीं है. पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और जो कुछ भी कहना था, वो पहले ही कहा जा चुका है इसलिए हमारा स्टैंड वही है जो पवार साहब का स्टैंड था. इस्तीफे पर खुद के स्टैंड पर अजित ने कहा- मैंने ट्वीट किया और प्रेस नोट के जरिए पहले ही अपना स्टैंड साफ कर दिया है. इसमें अपना और मेरा समय बर्बाद ना करें. जो कुछ भी हुआ, वह सब मीडिया में है.
PC से गायब रहने पर अजित पवार क्या बोले?
शरद पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस से गायब रहने के सवाल पर उन्होंने कहा- उस बैठक के बाद मुंबई में शरद पवार के निर्देशानुसार मैं अपने विभिन्न कार्यों और अन्य बैठकों के लिए निकल गया. पीसी में कई नेता मौजूद थे. इसके अलावा जो वहां नहीं थे, मैं समझ नहीं पा रहा हूं आप लोग मेरे लिए विशेष प्रेम क्यों रखते हैं.
नाराज नहीं हैं अजीत पवार, अध्यक्ष के रूप में चाचा शरद की वापसी का किया स्वागत
'शरद पवार जो स्टैंड लेते, वो ही हमारा है'
अजित ने आगे कहा- शरद पवार हमारे शीर्ष नेता हैं. वे जो भी बयान देते हैं, हम उस पर कोई टिप्पणी नहीं करते. वे जो भी स्टैंड लेते हैं, वो हमारा स्टैंड रहता है. दरअसल, अजित से उस बयान को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसमें शरद पवार ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश राज्य सरकार को प्रभावित नहीं करेगा.
'मणिपुर हिंसा के मामले में केंद्र हस्तक्षेप करे'
मणिपुर में फंसे छात्र पर अजित पवार ने कहा- विपक्ष का नेता होने के नाते मैंने सीएम, डीसीएम को यह सुनिश्चित करने के लिए लिखा है कि हम अपने छात्र को वापस ला सकें. मणिपुर हिंसा को लेकर कहा कि जितनी जल्दी हो सके, केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए और हिंसा को नियंत्रण में लाने की कोशिश करनी चाहिए. मुझे लगता है कि उन्होंने सेना भी तैनात की है. मैंने यह भी सुना है कि कुछ आदेश दिया गया है- गोली मारो हिंसा करने वालों को देखते ही...
शक्ति प्रदर्शन या 2024 के लिए खोला नया रास्ता.... शरद पवार के इस्तीफे के 6 मायने
'राज ठाकरे को मिमिक्री बनाने की शुभकामनाएं'
राज ठाकरे मिमिक्री पर अजित ने जवाब दिया. उन्होंने कहा- राज ठाकरे मिमिक्री के अलावा और कुछ नहीं कर सकते. यह उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. जनता ने उन्हें पहले ही नकार दिया है. दूसरे कार्यकाल में 14 विधायक जीते और फिर अब केवल एक विधायक जीत पाया. कई नेता उन्हें पहले ही छोड़ चुके हैं. अगर उन्हें मेरा कैरिकेचर या मेरी मिमिक्री करना पसंद है तो उन्हें करने दीजिए. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ.
अजित पवार ने जारी की थी प्रेस विज्ञप्ति
इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष और एनसीपी लीडर अजित पवार ने पार्टी प्रमुख के रूप में शरद पवार के पद पर बने रहने के फैसले का स्वागत किया था और ऑफिशियल प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी. अजित पवार ने कहा कि 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने का पवार साहब का फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाता है और महा विकास अघाड़ी की ताकत है.' NCP एक परिवार है और साहब के नेतृत्व में पार्टी प्रदेश और देश में शानदार सफलता हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी (शरद पवार) उम्र और सेहत का ख्याल रखने की जिम्मेदारी सभी को लेनी चाहिए.
'विपक्षी दलों को एक साथ लाने में भूमिका निभाऊंगा', 2024 के लोकसभा चुनाव पर बोले NCP चीफ शरद पवार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नदारद थे अजित पवार
मुंबई में वाईबी चव्हाण केंद्र में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष के रूप में बने रहने के अपने फैसले की घोषणा की. हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार की अनुपस्थिति ने फिर से पूरे प्रकरण से उनके नाराज होने की चर्चा पैदा कर दी थी. ऐसे में अजित पवार ने निर्णय का स्वागत करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया और अभी के लिए संदेह के बादलों को उड़ा दिया है.
aajtak.in