महाराष्ट्र: बदलापुर चुनाव में शिवसेना शिंदे गुट ने एक ही परिवार को छह टिकट दिए, बीजेपी बोली - काबिल उम्मीदवारों की कमी

बदलापुर नगर परिषद चुनाव में शिवसेना (शिंदे गुट) की ओर से म्हात्रे परिवार को छह टिकट देने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया. नगराध्यक्ष पद भी इसी परिवार को मिला है. बदलापुर चुनाव में परिवारवाद पूरी तरह हावी होता नज़र आ रहा है.

Advertisement
बदलापुर में स्थानीय राजनीति पर परिवारों की पकड़ मजबूत (Photo: PTI) बदलापुर में स्थानीय राजनीति पर परिवारों की पकड़ मजबूत (Photo: PTI)

मिथिलेश गुप्ता

  • बदलापुर,
  • 28 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:04 AM IST

महाराष्ट्र के थाणे जिले में स्थित बदलापुर में नगर परिषद का चुनाव होने वाला है. चुनाव में इस बार सबसे बड़ा मुद्दा किसी पार्टी की जीत-हार नहीं, बल्कि वंशवाद की पकड़ बन गया है. शिवसेना (शिंदे गुट) ने चुनावी मैदान में एक ही परिवार के छह सदस्यों को टिकट देकर स्थानीय राजनीति में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.

शहर प्रमुख वामन म्हात्रे, जो लंबे समय से बदलापुर की राजनीति में प्रभावशाली नाम रहे हैं. वह खुद, पत्नी, बेटे, भाई, भाभी और भतीजे को टिकट दिलवाया है. नगराध्यक्ष का टिकट भी परिवार को ही दिया गया है.

Advertisement

49 सदस्यों वाली परिषद में एक ही परिवार को छह टिकट मिलना चर्चा और आलोचना दोनों का कारण बन गया है. बीजेपी ने इसे स्पष्ट रूप से वंशवाद बताया और आरोप लगाया कि शिवसेना शिंदे गुट के पास योग्य कार्यकर्ताओं की कमी हो गई है. 

2015 में भी म्हात्रे परिवार के चार पार्षद चुने गए थे, लेकिन इस बार संख्या छह तक पहुंचने से आश्चर्य और नाराज़गी दोनों बढ़ी है.

वंशवाद का मुद्दा तभी और तगड़ा हुआ जब पार्टी ने पूर्व नगरसेवक प्रवीण राउत के परिवार को भी तीन टिकट दे दिए. यानी सिर्फ म्हात्रे ही नहीं, दूसरे परिवारों की भी पूरे पैनल में मजबूत हिस्सेदारी दिखाई दी. 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र निकाय चुनाव: चुनाव आयोग का HC में हलफनामा- VVPAT के लिए कानूनी प्रावधान नहीं

इससे शिवसेना (शिंदे) के कई पुराने कार्यकर्ताओं में असंतोष बढ़ा है, हालांकि खुले में बोल पाने का साहस कम ही लोग दिखा पा रहे हैं.

Advertisement

दिलचस्प यह है कि बीजेपी और शिवसेना (UBT) में भी हालात अलग नहीं हैं. बीजेपी में शहराध्यक्ष राजेंद्र घोरपड़े और उनकी पत्नी दोनों उम्मीदवार हैं. जबकि UBT गुट में प्रशांत पालंडे और प्राची पालंडे एक ही वार्ड के दो पैनलों से किस्मत आजमा रहे हैं.

स्थानीय विश्लेषकों का कहना है कि बदलापुर चुनाव में इस बार परिवारवाद सबसे बड़ा और सबसे विवादित मुद्दा बन चुका है, जिसने पूरे क्षेत्र में राजनीतिक चर्चा का रुख बदल दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement