'शहर आज उतना ही टूटा है जितना वो विमान', अहमदाबाद में लगे हौसला बढ़ाने वाले पोस्टर

एअर इंडिया प्लेन क्रैश को लेकर पूरा देश शॉक की स्थिति में है. सोचिए इस स्थिति में अहमदाबाद के लोगों पर क्या बीत रही होगी, जिन्होंने ये हादसा सबसे करीब से देखा है. कितने ही लोग इस घटना से टूट चुके हैं. लेकिन अब लोगों को सहारा देने, ढांढस बंधाने और उन्हें सांत्वना देने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं.

Advertisement
अहमदाबाद शहर में कई जगहों पर ये पोस्टर लगे हुए हैं अहमदाबाद शहर में कई जगहों पर ये पोस्टर लगे हुए हैं

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 13 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

एअर इंडिया प्लेन क्रैश को लेकर पूरा देश शॉक की स्थिति में है. सोचिए इस स्थिति में अहमदाबाद के लोगों पर क्या बीत रही होगी, जिन्होंने ये हादसा सबसे करीब से देखा है. कितने ही लोग इस घटना से टूट चुके हैं. लेकिन अब लोगों को सहारा देने, ढांढस बंधाने और उन्हें सांत्वना देने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं. इसे लेकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में कुछ पोस्टर लगे हैं, जो अहमदाबाद से कह रहे हैं कि 'हौसला रखना अहमदाबाद'. क्योंकि आज शहर भी अंदर से टूटा हुआ है. 

Advertisement

शहर में कई जगहों पर इस तरह के पोस्टर लगे हुए हैं, इन पोस्टरों पर लिखा है 'हौंसला रखना अहमदाबाद... ये शहर उतना ही टूटा है जितना वो विमान.' आज पूरे अहमदाबाद में एक अजीब सी खामोशी है. कोई किसी से कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. सब उस दर्द को सभी चुपचाप एकसाथ सहन कर रहे हैं. ये असहनीय पीड़ा है. 

ये पोस्टर कौशिक आउटडोर की तरफ से लगाए गए हैं. उनका कहना है कि विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार रात 25 अलग-अलग जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं.

एअर इंडिया विमान हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. 265 लोगों की दर्दनाक मौत हुई. एयर इंडिया का विमान ऐसा ब्लास्ट हुआ कि शवों को पहचानना मुश्किल है. अब तक 265 शव सिविल अस्पताल लाए गए हैं यानी 241 विमान सवार लोगों के अलावा कम से कम 24 अन्य लोगों की जान गई. DNA सैंपल के लिए शवों की पहचान शुरू हुई, लेकिन सभी की पहचान में कुछ वक्त लग सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement