ब्रजभूषण के खिलाफ धरने में पहुंचे किसान, पहलवानों ने मंच से की शांति बनाए रखने की अपील

भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी है. पहलवानों के धरने का समर्थन करने बड़ी संख्या में किसान भी जंतर मंतर पहुंचे हैं. पहलवानों ने मंच से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Advertisement
जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं पहलवान (फाइल फोटोः पीटीआई) जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं पहलवान (फाइल फोटोः पीटीआई)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) और पहलवानों का दंगल जारी है. डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों की लड़ाई अब ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर आ गई है. पहलवानों ने ऐलान कर दिया है कि महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी ब्रजभूषण शरण सिंह को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता, उनका धरना जारी रहेगा.

Advertisement

जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के समर्थन में किसान संगठन और खाप भी खुलकर मैदान में आ गए हैं. धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में किसानों के जंतर मंतर पहुंचने का सिलसिला जारी है. 8 मई को भी पंजाब से बड़ी संख्या में किसान पहलवानों का समर्थन करने के लिए जंतर मंतर पहुंचे. जंतर मंतर पर किसानों के जमावड़े को लेकर दिल्ली पुलिस जहां अलर्ट है, वहीं धरने पर बैठे पहलवान भी सतर्कता बरत रहे हैं.

जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की ओर से मंच से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. गौरतलब है कि पहलवान, खाप और किसानों ने एक दिन पहले ही सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी. पहलवानों, किसानों और खाप पंचायतों ने एक दिन पहले सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था. पहलवानों, किसानों और खाप ने चेतावनी दी थी कि बृजभूषण शरण सिंह को 21 मई तक गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Advertisement

महिला किसान भी पहुंचीं

जंतर मंतर पर बड़ी तादाद में महिला किसान भी पहुंचीं. पंजाब से जंतर मंतर के लिए निकली महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर रोका था. दिल्ली पुलिस के रोकने पर बस और जीप से टिकरी बॉर्डर पहुंची किसानों ने नारेबाजी की थी. पंजाब से दिल्ली कूच करने वाली महिला किसान खाना-बनाने के सामान के साथ जंतर मंतर पहुंची हैं.

ब्रजभूषण के खिलाफ धरना दे रहे पहलवान

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गए थे. नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस को भी ब्रजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दी थी. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तब जाकर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement