'संजय राउत की संपत्ति कुर्क करना अन्याय है', PM Modi से मिलकर बोले शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. मुलाकात के बाद शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत से जुड़े मामले में बातचीत की है.

Advertisement
शरद पवार. -फाइल फोटो शरद पवार. -फाइल फोटो

श्रेया चटर्जी

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • पवार ने कहा- संजय राउत राज्यसभा सांसद और पत्रकार भी हैं
  • पवार ने कहा- क्या संजय के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ इसलिए क्योंकि वे लिखते और आलोचना करते हैं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि शिवसेना के राज्यसभा सासंद संजय राउत की संपत्ति को कुर्क करना उनके साथ अन्याय है. शरद पवार ने बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय में उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट बातचीत हुई. मुलाकात के बाद शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कही. 

Advertisement

दोनों नेताओं की बातचीत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कुछ भूमि सौदों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी और उनके एक सहयोगी की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क करने के एक दिन बाद हुई है.

शरद पवार ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत से जुड़े मामले में बातचीत की है. पवार ने कहा कि संजय राउत राज्यसभा सदस्य हैं. मैंने कहा है कि जिस तरह से संजय राउत की संपत्ति कुर्क की गई है वह अन्याय है. वे न केवल राज्यसभा के सदस्य हैं बल्कि पत्रकार भी हैं.

पवार ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से कहा कि संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की क्या जरूरत थी? सिर्फ इसलिए कि कभी-कभी वह लिखता और आलोचना करता है? शरद पवार ने कहा कि ममता बनर्जी ने मुझे लिखा है और कहा है कि हमें गैर-भाजपा नेताओं से संपर्क करना चाहिए और भविष्य की कार्रवाई का मसौदा तैयार करना चाहिए. मैं जल्द ही नेताओं तक पहुंचना शुरू करूंगा.

Advertisement

एक दिन पहले ईडी ने की थी संपत्ति कुर्क

बता दें कि मंगलवार को एक हजार करोड़ रुपए के चॉल लैंड स्कैम में शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी, संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत से जुड़ी करोड़ों की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने कुर्क कर दिया. कुल संपत्ति 11 करोड़ रुपए की बताई जा रही है. इसमें पालघर में प्रवीण राउत से जुड़ी संपत्ति करीब 9 करोड़ की है. जबकि 2 करोड़ की कीमत वाले दादर में फ्लैट और अलीबाग में प्लॉट के संजय राउत की पत्नी से जुड़े होने का आरोप है.

संजय राउत भले इनकार करें लेकिन ईडी की जांच के मुताबिक आरोप है कि संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को 100 करोड़ रुपए HDIL से मिले थे. जिसमें से प्रवीण राउत ने 1 करोड़ 60 लाख रुपए अपनी पत्नी माधुरी को ट्रांसफर किए.

संजय राउत ने कहा था- असत्यमेव जयते

ईडी की कार्रवाई पर संजय राउत ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा, 'असत्यमेव जयते!!' वहीं बीजेपी नेता किरीट सोमैया का इस पर बयान आया था. उन्होंने कहा कि संजय राउत ने ईडी को बताया था कि उन्होंने 55 लाख रुपये का चेक प्रवीण राउत को लौटा दिया था. प्रवीण अभी जेल में है, सवाल है कि क्या संजय राउत उनके बिजनेस पार्टनर थे? मैंने ईडी से इस मामले में संजय राउत की भूमिका की जांच की मांग उठाई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement