Delhi Weather Forecast: उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बदलाव आ रहा है. दिल्ली में जहां तापमान 49 डिग्री के पार पहुंच गया तो उसके बाद पारा पांच डिग्री तक गिर भी गया. अब आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश, हीटवेव के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.
IMD के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार का न्यूनतम तापमान जहां 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री और गुरुवार को 44 डिग्री सेल्सियस तक पारा जा सकता है. दोनों दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, मौसम विभाग ने दोनों दिनों तक बारिश का अनुमान नहीं जताया है.
दिल्ली में फिर होगी हीटवेव की वापसी
दिल्ली में कई दिनों तक हीटवेव की गंभीर स्थिति बनी रही, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया. कुछ दिनों के लिए जहां भीषण गर्मी से राहत मिली, लेकिन अब फिर से तापमान बढ़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, 20 मई को दिल्ली में हीटवेव की स्थिति बनेगी. इस दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा.
आंधी-तूफान और फिर बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आंधी-तूफान और फिर बारिश का भी अनुमान जताया गया है. 21 मई को जहां आंधी-तूफान आ सकता है तो वहीं, इसके अगले यानी 22 मई को हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में 22 मई को अधिकतम तापमान में भी कमी आएगी और यह 40 डिग्री के आसपास रह सकता है. ऐसे में जनता को बारिश से राहत मिलने के आसार जताए गए हैं.
aajtak.in