Delhi Weather: दिल्ली में वीकेंड पर दस्तक देगा मॉनसून, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 29 और 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, 28 जून को दिल्ली और अन्य राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे रफ्तार की हवाओं और गरज-चमक के साथ आंधी व बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
Delhi Weather Delhi Weather

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

दिल्ली में प्री-मॉनसून बारिश होने से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 29 और 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, 28 जून को दिल्ली और अन्य राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे रफ्तार की हवाओं और गरज-चमक के साथ आंधी व बारिश होने की संभावना है. 

Advertisement

आईएमडी के अनुसार, भारी बारिश को एक दिन में 64.5 मिमी और 124.4 मिमी के बीच होने वाली वर्षा के रूप में परिभाषित किया गया है, जबकि बहुत भारी बारिश को एक दिन में 124.5 मिमी और 244.4 मिमी के बीच होने वाली वर्षा के रूप में परिभाषित किया गया है.

दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 29 से 30 जून के आसपास मॉनसून पहुंचने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने 29 और 30 जून को दिल्ली में बहुत भारी बारिश के कारण स्थानीय स्तर पर सड़कों पर बाढ़ आने, निचले इलाकों में पानी भरने और अंडरपास बंद होने की चेतावनी भी जारी की है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

Advertisement

दिल्ली में कब आएगा मॉनसून

दिल्ली में मॉनसून आमतौर पर 27 से 29 जून के बीच में प्रवेश करता है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल यह 26 जून को आया था, जबकि 2022 की पहली मॉनसून बारिश 30 जून को दर्ज की गई थी. हालांकि, इस बार मॉनसून 29 से 30 जून के आसापास आ सकता है, जिसके बाद दिल्ली में तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों में मॉनसून की उत्तरी सीमा देश के बड़े हिस्से को कवर करेगी. इस दौरान यह धारा सिंधु-गंगा के मैदानों और उत्तरी पहाड़ों के बड़े हिस्सों को कवर करने के लिए जोरदार तरीके से आगे बढ़ेगी और राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ेगी.

वहीं, पंजाब-हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी मॉनसून समय से थोड़ा पहले आ सकता है. 28 से 30 जून के बीच कभी भी दिल्ली में मॉनसून के आने की संभावना है.  

नोएडा का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो नोएडा में भी 28 जून से 2 जुलाई के बीच गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते नोएडा का अधिकतम तापमान 32 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement