दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश से जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या शुरू हो गई है. ऑफिस टाइमिंग के चलते ये समस्या और बढ़ने वाली है. बारिश के बीच लोग सुबह-सुबह ऑफिस के लिए निकले लेकिन जगह-जगह पानी भरने के चलते वाहनों की रफ्तार थम गई है और गाड़ियां रेगंती हुई नजर आ रही हैं. ऐसी स्थिति में दिल्ली के उन इलाकों से बचकर चलने की सलाह दी जाती है, जहां बारिश से जलजमाव होना तय है. हालांकि, बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिली है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
बता दें कि गुरुवार शाम को मध्य दिल्ली में जमकर बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि मौसम के औसत से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 2.3 डिग्री कम है. आईएमडी ने शुक्रवार को आम तौर पर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली और एनसीआर में रविवार तक लगातार बारिश होने की उम्मीद है.
दिल्ली में 3 दिन बारिश की संभावना
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
स्काईमेट की मुताबिक, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 6 और 7 सितंबर को मॉनसूनी बारिश का फैलाव और तीव्रता देखी जा सकती है. इसके बाद रविवार को बारिश हल्की होगी और देर शाम या रात को बारिश क्षेत्र से विदा लेने लगेगी. अगले हफ्ते बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक मॉनसून प्रणाली के और अधिक सक्रिय होने की संभावना है. ऐसा अनुमान है कि मॉनसून ट्रफ 9 से 13 सितंबर तक उत्तरी मैदानी इलाकों से दूर रहेगा, जिसमें दिल्ली भी शामिल है. अब मॉनसून ट्रफ केवल 12 या 13 सितंबर तक वापस लौटेगा इसलिए राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते 9 से 13 सितंबर के बीच मौसम शांत रहने की संभावना है.
aajtak.in