Rain Today: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बारिश, फिर पानी में डूबे कई इलाके, जगह-जगह सड़कों पर जाम, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Rains Update: दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है. इससे कई इलाकों जलजमाव की स्थिति बन गई है. सड़कों पर जगह-जगह ट्रैफिक जाम की समस्या शुरू हो गई है.

Advertisement
Delhi-NCR waterlogging traffic jam Delhi-NCR waterlogging traffic jam

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश से जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या शुरू हो गई है. ऑफिस टाइमिंग के चलते ये समस्या और बढ़ने वाली है. बारिश के बीच लोग सुबह-सुबह ऑफिस के लिए निकले लेकिन जगह-जगह पानी भरने के चलते वाहनों की रफ्तार थम गई है और गाड़ियां रेगंती हुई नजर आ रही हैं.  ऐसी स्थिति में दिल्ली के उन इलाकों से बचकर चलने की सलाह दी जाती है, जहां बारिश से जलजमाव होना तय है. हालांकि, बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिली है.

Advertisement

ताजा अपडेट के मुताबिक, नजफगढ़ रोड, बारापुला इलाके में सड़कों पर पानी भर गया है. बारिश के बाद नोएडा की सड़कों पर भी गाड़ियों का लंबा जाम है. कई इलाकों में सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं. हालांकि, दिल्ली में बारिश होते ही ट्रैफिक जाम आम समस्या है. यहां मिनटों का सफर घंटों में तय होता है.

बता दें कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मॉनसूनी बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को जमकर बरसात के बाद आज, 6 अगस्त को भी सुबह की शुरुआत बारिश से हुई. मौसम विभाग ने आज पूरे दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली और आस-पास के इलाकों में लगातार तीन दिन यानी रविवार तक बारिश होने की उम्मीद है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

Advertisement

बता दें कि गुरुवार शाम को मध्य दिल्ली में जमकर बारिश हुई, जिससे  अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि मौसम के औसत से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से 2.3 डिग्री कम है. आईएमडी ने शुक्रवार को आम तौर पर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली और एनसीआर में रविवार तक लगातार बारिश होने की उम्मीद है.

दिल्ली में 3 दिन बारिश की संभावना

Delhi weather update

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

स्काईमेट की मुताबिक, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 6 और 7 सितंबर को मॉनसूनी बारिश का फैलाव और तीव्रता देखी जा सकती है. इसके बाद रविवार को बारिश हल्की होगी और देर शाम या रात को बारिश क्षेत्र से विदा लेने लगेगी. अगले हफ्ते बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक मॉनसून प्रणाली के और अधिक सक्रिय होने की संभावना है. ऐसा अनुमान है कि मॉनसून ट्रफ 9 से 13 सितंबर तक उत्तरी मैदानी इलाकों से दूर रहेगा, जिसमें दिल्ली भी शामिल है. अब मॉनसून ट्रफ केवल 12 या 13 सितंबर तक वापस लौटेगा इसलिए राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते 9 से 13 सितंबर के बीच मौसम शांत रहने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement