Delhi Weather: दिल्ली में फिर बढ़ने लगा प्रदूषण, आज सीजन की सबसे सर्द सुबह, अब बारिश बढ़ाएगी ठंड

इस महीने की शुरुआत में ही एक सकारात्मक परिवर्तन देखा गया है, जब दिसंबर के शुरुआत में हवा की गुणवत्ता "बेहद खराब" श्रेणी से "खराब" श्रेणी में आ गई. पहले तीन दिन "खराब" श्रेणी में रहने के बाद, अब पिछले तीन दिनों से यह "मध्यम" श्रेणी में बनी हुई है. यह दिसंबर का मिज़ाज नवंबर से बिल्कुल उल्टा है, क्योंकि नवंबर महीने में एक भी दिन हवा की गुणवत्ता "बेहद खराब" से बेहतर नहीं हुई थी.

Advertisement
Delhi Weather Delhi Weather

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

दिल्ली में पिछले तीन दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम श्रेणी में रहने के बाद अब ये एक बार फिर खराब श्रेणी में लौट गया है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में रात और तड़के सुबह की ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने भी पारे में गिरावट की संभावना जताई है.

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के द्वारा हर रोज शाम 4 बजे जारी किए जाने वाले बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली का औसत AQI 165 था. शुक्रवार को यह आंकड़ा 32 अंक बढ़कर 197 हो गया, जो कि खराब श्रेणी से केवल 3 अंक नीचे है और अब सुबह 6 बजे के अपडेट के मुताबिक ये बढ़कर 212 हो गया है. वहीं कई अलग-अलग इलाकों में भी हवा का स्तर खराब बना हुआ है.

    कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

    दिल्ली के इलाके शुक्रवार सुबह का AQI शनिवार सुबह का AQI
    अलीपुर 196 236
    आनंद विहार 246 295
    अशोक विहार 184 219
    आया नगर 116 146
    बवाना 227 263
    मथुरा रोड 154 184
     चांदनी चौक 124 -
    DTU 184 200
    डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 165 187
    द्वारका सेक्टर-8 189 242
    आईजीआई एयरपोर्ट 137 203
    दिलशाद गार्डन 205 191
    आईटीओ 183 216
    जहांगीरपुरी 239 264
    जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 159 174
    मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 174 189
    मंदिर मार्ग 165 182
    मुंडका 245 272
    द्वारका एनएसआईटी 182 184
    नजफगढ़ - 153
    नरेला 167 226
    नेहरू नगर 233 252
    नॉर्थ कैंपस 154 186
    ओखला फेस-2 168 193
    पटपड़गंज 195 212
    पंजाबी बाग 213 207
    पूसा DPCC 187 194
    पूसा IMD 160 189
    आरके पुरम 204 226
    रोहिणी 215 237
    शादीपुर 287 301
    सिरीफोर्ट 180 208
    सोनिया विहार 202 227
    अरबिंदो मार्ग 132 172
    विवेक विहार 203 232
    वजीरपुर 208 242

    दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

    Advertisement

    NCR में भी बिगड़ने लगी हवा

    • ग्रेटर नोएडा- 200
    • गाजियाबाद- 162
    • नोएडा- 159
    • गुरुग्राम- 184
    • फरीदाबाद-205

    हालांकि, इस महीने की शुरुआत में ही एक सकारात्मक परिवर्तन देखा गया है, जब दिसंबर के शुरुआत में हवा की गुणवत्ता "बेहद खराब" श्रेणी से "खराब" श्रेणी में आ गई. पहले तीन दिन "खराब" श्रेणी में रहने के बाद, अब पिछले तीन दिनों से यह "मध्यम" श्रेणी में बनी हुई है. यह दिसंबर का मिज़ाज नवंबर से बिल्कुल उल्टा है, क्योंकि नवंबर महीने में एक भी दिन हवा की गुणवत्ता "बेहद खराब" से बेहतर नहीं हुई थी.

    बारिश और कोहरे के आसार, फिर बढ़ने लगेगी ठंड

    Delhi weather update

    आज सीजन की सबसे सर्द सुबह

    दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आज सुबह इस मौसम की सबसे सर्द सुबह रही. सफदरजंग में तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि कल तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस था, इसमें लगभग डेढ़ डिग्री की गिरावट हुई है और ये सामान्य से लगभग 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. आने वाले दिनों में दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने वाला है. सोमवार से बुधवार तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है. पिछले दिनों में हवा की रफ्तार तेज होने के कारण प्रदूषण का स्तर कम था, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद तापमान में कमी आ सकती है. इसके परिणामस्वरूप, कोहरा छा सकता है और AQI में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

    Advertisement

    कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

    अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसी के आधार पर दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप श्रेणी की पाबंदियां लगाई जाती हैं. दिल्ली में फिलहाल ग्रैप के स्टेज 1 और 2 की पाबंदियां लागू हैं.

    ---- समाप्त ----

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement