Delhi Weather: दिल्ली में गंभीर कोल्ड डे की स्थिति, 7 डिग्री नीचे गिरा पारा, अगले 3 दिन तक नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.8 डिग्री नीचे है. ये स्थिति दिल्ली में गंभीर कोल्ड की स्थिति बनाती है.

Advertisement
Delhi Weather Delhi Weather

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके कड़ाके की ठंड से कांप रहे हैं. कपड़ों की कई लेयर के बाद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. सर्दी से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं. वहीं कोहरे ने भी दिल्ली को अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है. दिल्ली के तापमान में 7 से 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिससे गंभीर कोल्ड डे स्थिति बनी हुई है.

Advertisement

सामान्य से 6.8 डिग्री नीचे तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.8 डिग्री नीचे है. ये स्थिति दिल्ली में गंभीर कोल्ड की स्थिति बनाती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगर अधिकतम तापमान मौसम के सामान्य तापमान से 4.5 से 6.4 डिग्री नीचे चला जाता है तो ठंडा दिन घोषित किया जाता है. वहीं, अगर मौसम के लिए तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री कम हो तो गंभीर ठंडा दिन घोषित किया जाता है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

3 दिन तक ठंड से राहत नहीं

Delhi weather update

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

माना जा रहा है कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को अगले 3 दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति से राहत नहीं मिलने वाली है. निचले बादलों के चलते दिन बहुत ठंडे रहेंगे और सूरज नदारद रहेगा. पिछले कई दिनों से निचले बादलों और लंबे वक्त से सूरज न दिखाई देने के चलते उत्तर भारत में अधिकतम तापमान 12-18 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जो सामान्य से 2-6 डिग्री कम है. ये स्थिति पंजाब-हरियाणा-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और आसपास के उत्तरी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बनी हुई है, जिसके परिणामस्वरूप इन क्षेत्रों में गंभीर कोल्ड डे की स्थिति है.

Advertisement

इस दिन बारिश के साथ बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, 7 जनवरी से तापमान में बढ़ोतरी के आसार जताए गए है. वहीं, 8 और 9 जनवरी को दिल्ली समेत उत्तरी और मध्य मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. गर्म और नम दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव में 07 जनवरी, 2024 से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. 

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

08-09 जनवरी, 2024 के दौरान मध्य प्रदेश, राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की-हल्की बारिश होने की भी संभावना है. 9 जनवरी तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान बढ़कर 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement