'BJP-कांग्रेस ने देश को लूटा,' रायपुर में AAP की रैली में बोले अरविंद केजरीवाल

AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जनसभा को संबोधित किया और राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. केजरीवाल ने बीजेपी पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के महान लोग गलत लोगों द्वारा शासित हो रहे हैं.

Advertisement
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • रायपुर,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आम आदमी पार्टी की जनसभा को संबोधित किया. केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा- दोनों पार्टियों ने छत्तीसगढ़ को लूटा है. वहीं, मान ने कहा कि अभी भारत में शासन चोरों के हाथ में है. उन्होंने कहा कि हम यहां मुफ्त देने नहीं आए, बल्कि सच बताने आए हैं.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा- छत्तीसगढ़ को हर चीज की सौगात मिली है. कुदरत का सारा प्रसाद. छत्तीसगढ़ जैसी कोई दूसरी जगह नहीं है. अफसोस की बात है, गरीबी में बहुत ज्यादा है. यहां के महान लोग गलत लोगों द्वारा शासित हो रहे हैं. 22 साल में बीजेपी ने 15 साल और कांग्रेस ने 7 साल राज किया. दोनों पार्टियों ने राज्य को लूटा है.

'हमने दिल्ली से बीजेपी और कांग्रेस को उखाड़ फेंका'

केजरीवाल ने आगे कहा- दिल्ली में भी यही स्थिति थी. जब आप अस्तित्व में आई तो जनता ने जमकर अपनी पार्टी बनाई और हमने दिल्ली से बीजेपी और कांग्रेस को उखाड़ फेंका. पंजाब में भी आप को चुना गया. हसदेव अरण्य जैविक विविधता से समृद्ध है, इसे भी भाजपा और कांग्रेस लूटना चाहती है. क्या ये जंगल अडानी के हैं? मोदीजी को अपने भाई अडानी से अपार प्रेम है.

Advertisement

'पंजाब में बीजेपी और कांग्रेस ने जनता को लूटा'

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा- हम यहां मुफ्त देने नहीं आए हैं, हम यहां आपको सच बताने आए हैं. पंजाब और दिल्ली में सच्चे दिन आए हैं. अच्छे दिन का पता नहीं. पंजाब में बीजेपी और कांग्रेस ने जनता को लूटा. वहां के लोग विकल्प तलाश रहे थे. दोनों पार्टियां मिलीभगत से काम कर रही थीं. अचानक राजनीति की दिशा बदलने के लिए हरियाणा में अरविंद केजरीवाल नाम का एक लड़का पैदा हुआ. वह पैसा कमा सकता था, लेकिन उसने दूसरा रास्ता चुना.

'अभी भारत में चोरों का शासन है'

मान ने कहा- आज AAP 11 साल से भी कम समय में राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. हमारी 2 राज्यों में सरकार है. गुजरात में 5 विधायक और 10 राज्यसभा सदस्य. कांग्रेस ने दशकों तक देश पर शासन किया. हमारे पास एक साल पहले तक रेत, परिवहन माफिया थे, अब इस समस्या का एक ही समाधान है. हमारे पास 27000 से अधिक सरकारी नौकरियां हैं. हमने लोगों को मुफ्त बिजली दी है. आज 87% लोगों को जीरो बिजली बिल पाते हैं. कांग्रेस दफ्तरों में लिख दे कि हमारे चुने हुए विधायक बिकाऊ हैं. अभी भारत में शासन चोरों के हाथ में है. बीजेपी ने रेलवे को बेच दिया है. लुटेरों को पहचानिए, सोच समझकर मतदान कीजिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement