बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने के पहले विरोध के सुर उठने लगे थे. इसमें भी आरजेडी और खासतौर पर तेज प्रताप यादव ने जोरदार विरोध किया था. उनके अलावा भी कुछ और आरजेडी नेताओं ने धीरेंद्र शास्त्री को पटना में रोकने का दावा तक किया था. हालांकि बाबा के दरबार में अब भारी भीड़ जुट रही है.