फैक्ट चेक: इन तस्वीरों के साथ बताई जा रही 'मुशर्रफ खान' की कहानी कोरी बकवास है

आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि तस्वीरों में दिख रहे व्यक्ति का नाम राहुल जगताप है. राहुल, पुणे के एक्टर-मॉडल हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तस्वीरों में दिख रहे शख्स का नाम मुशर्रफ खान है, जिसने अपनी पोती को ही प्रेगनेंट कर दिया.
सच्चाई
ये व्यक्ति का राहुल जगताप नाम के एक एक्टर-मॉडल हैं. उनके साथ दिख रही महिला, राहुल की को-स्टार काव्या हैं.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के साथ एक चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है कि हरियाणा में मुशर्रफ खान नाम के एक आदमी ने अपनी ही पोती को गर्भवती कर दिया. पोस्ट में मौजूद तस्वीरों में एक अधेड़ उम्र के शख्स को अपने से काफी छोटी उम्र की लड़की के साथ एक कमरे में देखा जा सकता है. इसी शख्स को दावे में मुशर्रफ खान बताया गया है. 

Advertisement

पोस्ट में कैप्शन लिखा है कि “हरियाणा के रहने वाले मुशर्रफ खान ने अपनी ही पोती को प्रेग्नेंट कर दिया. बेटे बहु को खोने के बाद मुशर्रफ खान ने हीं अपनी पोती की परवरिश की थी. लेकिन जब पोती जवान हुई तब उसकी खूबसूरती पर दादा की नियत फिसल गई और उसने उसके साथ संबंध बनाकर उसको प्रेग्नेंट कर दिया”. 

ये कहानी बताते हुए अब तक सैकड़ों लोग इन तस्वीरों को फेसबुक और एक्स पर शेयर कर चुके हैं. लेकिन, आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि तस्वीरों में दिख रहे व्यक्ति का नाम राहुल जगताप है. राहुल, पुणे के एक्टर-मॉडल हैं.

कैसे पता की सच्चाई?

इन फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें शॉर्ट वीडियो ऐप ‘मॉज’ पर एक वीडियो मिला. वायरल तस्वीरें इसी वीडियो से ली गई हैं. ये वीडियो राहुल जगताप नाम के एक कंटेंट क्रिएटर का है. उनकी प्रोफाइल पर इस तरह के और भी कई वीडियो मौजूद हैं. 

Advertisement

राहुल के इस अकाउंट की मदद से हमें उनकी फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी मिली. वायरल तस्वीरों वाला वीडियो उन्होंने 5 जून को शेयर किया था. ये वीडियो उन्होंने ‘princess_kaabya’ नाम के हैंडल के साथ शेयर किया था. ये हैंडल वीडियो में दिख रही लड़की का ही है. उनकी प्रोफाइल से ये साफ समझ आता है कि वो राहुल की को-स्टार हैं. काव्या ने अपने फेसबुक हैंडल पर बताया है कि वो नेपाल की रहने वाली हैं. 

राहुल की फेसबुक प्रोफाइल से पता चलता है कि वो खुद एक एक्टर-मॉडल हैं और पुणे में “टैलेंट वियर हाउस” नाम का एक मॉडलिंग स्कूल चलाते हैं. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर बताया है कि उनकी पत्नी शिल्पा जगताप नाम की एक महिला हैं. 

वायरल दावे को लेकर हमने राहुल और काव्या से संपर्क करने की कोशिश भी की है. अगर उनका जवाब आता है इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा. लेकिन, यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि ये दावा मनगढंत है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement