फैक्ट चेक: उत्तराखंड में आई आपदा में मारे गए पीड़ितों की नहीं है ये तस्वीर

उत्तरकाशी के धराली में कुदरत ने भारी कहर बरपाया है. इस त्रासदी में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस आपदा से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाली फोटो वायरल हो गई है. तस्वीर में जमीन पर पड़ी हुई लाशों को देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि फोटो में दिख रहे इन सभी लोगों की उत्तराखंड में आई बाढ़ में मौत हो गई है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस फोटो का उत्तराखंड त्रासदी से कोई संबंध नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
जमीन पर पड़ी हुई लाशों का ये फोटो उत्तराखंड में आई बाढ़ में अब तक मारे गए पीड़ितों की है.
सच्चाई
इस फोटो का उत्तराखंड त्रासदी से कोई संबंध नहीं है. ये उत्तर प्रदेश के गोंडा की फोटो है, जहां 3 अगस्त को इन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

उत्तराखंड के धराली में आई त्रासदी से अभी तक 5 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि 100 से ज्यादा लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं. 

इस आपदा से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाली फोटो वायरल हो गई है. तस्वीर में जमीन पर पड़ी हुई लाशों को देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि फोटो में दिख रहे इन सभी लोगों की उत्तराखंड में आई बाढ़ में मौत हो गई है. 

Advertisement

 

फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, “उत्तराखंड उत्तरकाशी धराली में बादल फटने से काफी लोगों की दर्दनाक मौत भगवान इनकी आत्मा को शांति दे ओम शांति शांति”. 

इस दावे के साथ फोटो को फेसबुक पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस फोटो का उत्तराखंड त्रासदी से कोई संबंध नहीं है. ये उत्तर प्रदेश के गोंडा की फोटो है, जहां इन लोगों की हाल ही में हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. 

कैसे पता की सच्चाई?

वायरल पोस्ट पर कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि ये फोटो गोंडा की है. इस क्लू की मदद से हमें ऐसे कई पोस्ट मिले, जिनमें इसे गोंडा का बताया गया है. साथ में लिखा है कि गोंडा में एक गाड़ी का एक्सीडेंट होने से वो नहर में जा गिरी, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई. 

Advertisement

गौर करने वाली बात है कि ये सभी पोस्ट 3 अगस्त के हैं. और उत्तराखंड में बाढ़ 5 अगस्त को आई थी. इसलिए, ये फोटो उत्तराखंड त्रासदी की नहीं हो सकती. 

गोंडा वाली घटना के बारे में कई खबरें भी छपी हैं. 'दैनिक भास्कर' की खबर के मुताबिक, गोंडा में 3 अगस्त की सुबह तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होकर सरयू नहर में गिर गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें 10 लोग एक परिवार के थे. ये लोग सीहा गांव के थे और जल चढ़ाने पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे. गाड़ी में कुल 16 लोग थे और हादसे में चार लोग बच गए थे. इस खबर में एक वीडियो मौजूद है, जिसमें वायरल फोटो जैसी एक तस्वीर देखी जा सकती है.  

उत्तराखंड पुलिस ने भी 6 अगस्त को इस फोटो के साथ किए गए दावे का खंडन किया. 

 

'आजतक' के गोंडा संवाददाता अनचल श्रीवास्तव ने भी हमें बताया कि वायरल फोटो गोंडा हादसे की ही है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement