कभी उमर रियाज संग रहा अफेयर, अब मीका सिंह से शादी करने पहुंची मनप्रीत

स्वयंवर- मीका दी वोहटी शो में जो लड़की मीका से शादी करने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री कर रही हैं, उनका नाम Manpreet Kaur है. हैरानी की बात ये है कि मनप्रीत कौर का नाम उमर रियाज संग भी जुड़ चुका है.

Advertisement
मीका सिंह, मनप्रीत कौर मीका सिंह, मनप्रीत कौर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • मीका सिंह के स्वयंवर में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
  • मनप्रीत कौर करेंगी मीका सिंह को इंप्रेस

मीका सिंह की दुल्हन बनने का सपना लिए कई खूबसूरत लड़कियां सिंगर के स्वयंवर में शामिल हुई हैं. सभी लड़कियां मीका सिंह को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. मीका सिंह का बॉन्ड अब कुछ लड़कियों के साथ बनना शुरू ही हुआ था और इसी बीच शो में एक नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने जा रही है. 

मीका के स्वयंवर में नई लड़की की होगी एंट्री...

Advertisement

स्वयंवर- मीका दी वोहटी शो में जो लड़की मीका से शादी करने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री कर रही हैं, उनका नाम Manpreet Kaur है. हैरानी की बात ये है कि मनप्रीत कौर का नाम उमर रियाज संग भी जुड़ चुका है. खबरें हैं कि उमर रियाज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड मनप्रीत कौर ही मीका सिंह के स्वयंवर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं. 

भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh का सपना हुआ सच, Aamir Khan खान संग किया डांस, लिखा- कभी नहीं भूल सकती

TOI में शो के करीबी सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है- मनप्रीत ने शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. नए प्रोमो में उनकी झलक देखी जा सकती है. वे शो की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट है. सिंगर को इंप्रेस करने के लिए मनप्रीत काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. 

Advertisement

लव स्कूल में नजर आ चुकी हैं मनप्रीत

मनप्रीत कौर इससे पहले रियलिटी शो लव स्कूल में भी नजर आ चुकी हैं. इस शो में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सनी चीमा संग एंट्री ली थी. एक दूसरे संग लिव इन में रहने के बाद कपल ने ब्रेकअप कर लिया था. इसके बाद मनप्रीत का नाम उमर रियाज संग भी जुड़ा. अब वो मीका सिंह के स्वयंवर में उन्हें इंप्रेस करती हुई दिखेंगी. 

जब चीटिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए थे मीका सिंह, Ex गर्लफ्रेंड ने जड़ा था थप्पड़, फिर... 

वहीं, मीका के शो की बात करें तो मीका सिंह अपने स्वयंवर में अपने जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं. मीका सभी लड़कियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. अब देखते हैं कौन सी लड़की मीका के दिल में जगह बना पाती है और सिंगर किसपर अपना दिल हारते हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement