बिग बॉस ओटीटी फैंस को 24/7 एंटरटेन कर रहा है. शो में पहले ही हफ्ते में कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान मचने लगा है. शो के पहले दिन से प्रतीक सहजपाल सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बने हुए हैं. स्टेज से ही अपने रूड बिहेवियर को लेकर चर्चा में आने वाले प्रतीक ने शुरुआत में ही दिव्या से लड़ाई कर बिग बॉस की टीआरपी का पहला हफ्ता अपने नाम कर लिया और अब प्रतीक को एक और बड़ी एडवांटेज मिल गई है.
प्रतीक और अक्षरा के कनेक्शन ने जीती कैप्टेंसी
शो की थीम इस बार कनेक्शन पर बेस्ड है. सभी कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन में प्रतीक और उनकी पार्टनर अक्षरा सिंह का कनेक्शन सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग देखा गया है. कंटेस्टेंट्स इस सीजन में पेयर्स में खेल रहे हैं. इसलिए इस बार घर का कैप्टन एक नहीं बल्कि दो होंगे एक 'बॉस लेडी' और उसका पार्टनर 'बॉस मैन'.
प्रतीक-अक्षरा बने घर के पहले 'बॉसमैन' और 'बॉसलेडी'
बिग बॉस ने सभी घरवालों को टास्क दिया था कि वो आपसी सहमति से अपने कनेक्शन को रैंक दें. लेकिन हमेशा कि तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाई. वहीं, शो में आईं मैचमेकर सीमा तापरिया के हिसाब से बिग बॉस ओटीटी का सबसे स्ट्रॉन्ग कनेक्शन प्रतीक और अक्षरा का है. बिग बॉस ने फिर सीमा तापरिया के फैसले के अनुसार प्रतीक और अक्षरा को सबसे स्ट्रॉन्ग कनेक्शन बताकर इस सीजन का पहला कैप्टन यानी 'बॉस लेडी' और 'बॉस मैन' बना दिया है.
Bigg Boss से कोरियोग्राफर निशांत का है पुराना कनेक्शन, बताया अपना गेम प्लान
Indian Idol 12 Finale: कियारा संग पवनदीप का 'बुर्ज खलीफा' सॉन्ग पर धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
फैसले से दूसरे कंटेस्टेंट्स दिखे उदास
वहीं, बिग बॉस के इस फैसले की घोषणा करते ही घर के बाकी सभी कंटेस्टेंट्स का चेहरा उतर गया. ये फैसला किसी को भी ठीक नहीं लगा. दरअसल, प्रतीक का घर में किसी के साथ अच्छा बॉन्ड नहीं बना है. उनकी अभी तक ज्यादातर लोगों से सिर्फ लड़ाइयां ही हो रही हैं. इसलिए प्रतीक के कैप्टेंसी टास्क जीतने से बाकी घरवाले उदास दिखाई दिए.
aajtak.in