कुंडली भाग्य में प्रीता की जान को खतरा, निधि ने बनाया मर्डर का प्लान, मिलेगी सक्सेस?

जीटीवी के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. घर में मां अंबे का आगमन हो रहा है. माता रानी की भक्ति में सभी घरवाले लीन हैं. लेकिन ये क्या...फेस्टिव मूड के बीच निधि किसी और तैयारी में जुटी है. इस बीच निधि ने प्रीता की मौत का प्लान बनाया है.

Advertisement
आकांक्षा जुनेजा आकांक्षा जुनेजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

जीटीवी के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. घर में मां अंबे का आगमन हो रहा है. माता रानी की भक्ति में सभी घरवाले लीन हैं. लेकिन ये क्या...फेस्टिव मूड के बीच निधि किसी और तैयारी में जुटी है.

वो प्रीता की जान की दुश्मन बनी हुई है. निधि ने प्रीता की मौत का प्लान बनाया है. ऐसा आखिर निधि क्यों कर रही है, इसके पीछे उसका क्या इरादा है. चलिए जानते हैं.

Advertisement

प्रीता को मारने की साजिश रच रही निधि
निधि चाहती है वो दशहरे की पूजा करण के साथ करे. निधि नहीं चाहती दशहरे के वक्त प्रीता उसके और करण के बीच आए. वो अपने दोस्तों संग मिलकर प्रीता को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाती है. निधि चाहती है प्रीता करण और उसके बीच से हमेशा के लिए हट जाए. वो फुलऑन एक्शन में मूड में है. आगे आने वाले एपिसोड में मालूम पड़ेगा निधि का ये प्लान कितना कामयाब होता है.

शो में निधि का रोल आकांक्षा जुनेजा निभा रही हैं. सास बहू और बेटियां संग बात करते हए उन्होंने शो में प्रीता को मारने की प्लानिंग पर बात की.

करण को पाने के लिए निधि की चाल

वो कहती हैं- प्रीता की मौत की तैयारी चल रही है. प्लान पूरा फिक्स्ड है. आज तो उस प्रीता को किसी भी तरह से मार ही देना है. दशहरे की पूजा करण के साथ निधि ही करेगी.

Advertisement

आकांक्षा ने शो में अपने नवरात्रि लुक की तारीफ की. उन्होंने घाघरा चोली पहनी है. उन्हें तैयार होने में डेढ़ घंटा लगा है. अपने इस लुक से वो काफी खुश हैं. एक्ट्रेस ने प्रोडक्शन टीम का खूबसूरत आउटफिट देने के लिए आभार जताया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement