Indias Got Talent 9 के फिनाले में होगा डबल धमाल, बादशाह करेंगे परफॉर्म, टाइगर श्रॉफ लेंगे ग्रैंड एंट्री

Indias Got Talent 9 Grand finale: शो में कंटेस्टेंट्स तो परफॉर्म करेंगे ही लेकिन इसके साथ जज पैनल भी अपने डांस से ऑडियंस को चकित करता नजर आएगा. शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 की कास्ट नजर आएगी.

Advertisement
तारा सुतारिया, टाइगर श्रॉफ तारा सुतारिया, टाइगर श्रॉफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST
  • इंडियाज गॉट टैलेंट में किरण खेर का धमाल
  • टाइगर श्रॉफ की होगी शानदार एंट्री

Indias Got Talent 9 Grand finale: फैंस का चहेता रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (Indias Got Talent) का फिनाले आ गया है. इस बार भी इस रियलिटी शो पर एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स ने परफॉर्म किया और फैंस का खूब एंटरटेनमेंट किया. अब शो के फिनाले में जबरदस्त धमाका होने की उम्मीद है. शो में कंटेस्टेंट्स तो परफॉर्म करेंगे ही लेकिन इसके साथ जज पैनल भी अपने डांस से ऑडियंस को चकित करता नजर आएगा. शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) की कास्ट नजर आएगी.

Advertisement

टाइगर श्रॉफ स्पेशल गेस्ट

फिनाले एपिसोड से पहले इसके काफी सारे प्रोमो वीडियोज सोनी टीवी द्वारा शेयर किए जा रहे हैं. इससे साफ पता चल रहा है कि इस बार का फिनाले एपिसोड कितना शानदार होने जा रहा है. हालिया रिलीज प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अपनी शानदार परफॉर्मेंस से बादशाह (Badshah) फैंस की वाहवाही लूटते नजर आ रहे हैं. वहीं स्पेशल गेस्ट के तौर पर तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ एंट्री मारते नजर आ रहे हैं. दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) भी इस दौरान नजर आए.

Ranveer Singh से Karan Johar ने की अपने नए आउटफिट की तुलना, एक्टर ने यूं किया रिएक्ट

इससे पहले भी एक वीडियो रिलीज हुआ था जिसमें बादशाह के अलावा शो की जज किरण खेर भी डांस करती नजर आ रही हैं. वे सुपरहिट सॉन्ग शोला जो भड़के पर शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी संग डांस करती नजर आ रही थीं. उनकी परफॉर्मेंस पर फैंस हूटिंग करते नजर आए. दरअसल लंबी बीमारी के बाद किरण खेर ने वापसी की है. और उनका ये एनर्जेटिक अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है. पूरे शो के दौरान किरण खेर ने फैंस का फुल एंटरटेनमेंट किया.

Advertisement

ब्लैक शियर ड्रेस के लिए ट्रोल हुईं Nora Fatehi, यूजर्स बोले- यूथ को बेकार करने वाले लोग

शिल्पा शेट्टी भी रहीं शो का हिस्सा

शो के जजेस पैनल में इस बार बादशाह, किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और गीतकार मनोज मुंतशिर नजर आए. शिल्पा शेट्टी ने शूटिंग खूब एंजॉय की. वे सोशल मीडिया पर शूटिंग के बीच में बिताए गए फन टाइम के वीडियोज भी शेयर करती रहती थीं. वहीं टाइगर श्रॉफ की तरफ रुख करें तो एक्टर ने हीरोपंती मूवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. अब वे हीरोपंती 2 लेकर आ रहे हैं. इस मूवी की खास बात ये है कि इसमें उन्होंने एक सिंगर के तौर पर भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. अहमद खान के निर्देशन में बनी ये मूवी 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement