BB: विशाल कोटियन ने Afsana Khan को बाल पकड़कर घसीटा? Shocking वीडियो देख उड़ेंगे होश

ये वीडियो देखने के बाद किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएं. अफसाना खान के फैनक्लब पर ये वीडियो शेयर किया जा रहा है. फैंस अफसाना को सपोर्ट और विशाल की क्लास लगा रहे हैं. काम्या पंजाबी और देवोलीना भट्टाचार्य ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है.

Advertisement
अफसाना खान-विशाल कोटियन अफसाना खान-विशाल कोटियन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • क्या विशाल ने खींचे थे अफसाना खान के बाल
  • बिग बॉस के दंगल की फुटेज वायरल
  • अफसाना खान के सपोर्ट में उतरे फैंस

बिग बॉस 15 में फिजिकल वॉइलेंस जमकर देखी जा रही है. होस्ट सलमान खान और बिग बॉस से डांट खाने के बाद भी कंटेस्टेंट्स को समझ नहीं आ रहा है. पिछले हफ्ते मैप के लिए जंगलवाली और मुख्य घरवालों में जमकर छीना झपटी हुई थी. शो में कंटेस्टेंट्स का दंगल देखने को मिला था. हर कोई एक दूसरे पर हमलावर होकर उठापटक कर रहा था. अब इस दंगल की एक फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Advertisement

क्या विशाल ने अफसाना को बाल पकड़कर घसीटा!
यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद शॉक्ड हैं. उनका दावा है कि विशाल कोटियन फुटेज में अफसाना खान को उनके बालों से खींच रहे हैं. हालांकि ऐसा वीडियो में साफ तौर पर नजर नहीं आ रहा है कि विशाल अफसाना को उनके बाल पकड़कर घसीट रहे हों. सिर्फ इतना नजर आ रहा कि विशाल अफसाना का पीछे की तरफ खींच रहे हैं. अफसाना जोर जोर से विशाल को ऐसा नहीं करने को कह रही हैं. अफसाना खान दर्द से चींखती दिख रही हैं.

Bigg Boss का मास्टरस्ट्रोक, दिए 3 शॉकिंग ट्विस्ट, नॉमिनेशन-एविक्शन ने पलटा गेम

 

ये वीडियो देखने के बाद किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएं. अफसाना खान के फैनक्लब पर ये वीडियो शेयर किया जा रहा है. फैंस अफसाना को सपोर्ट और विशाल की क्लास लगा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि अफसाना खान ने विशाल की इस हरकत का मुद्दा नहीं बनाआ. वो चाहती तो सिम्पेथी कार्ड खेल सकती थीं. काम्या पंजाबी और देवोलीना भट्टाचार्य ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है.

Advertisement

काम्या-देवोलीना ने वीडियो पर किया रिएक्ट
काम्या ने लिखा- ओह नहीं. ये वाहियात है. क्यों इसे पॉइंट आउट नहीं किया गया?  Shi shi shi @ColorsTV #BiggBoss15. वहीं देवोलीना ने ट्वीट कर लिखा- ये बेहूदा है. कभी कभी हम सिक्के के दूसरे पहलू के बारे में नहीं जानते. विशाल कोटियन को उनके इस बिहेवियर को लिए जमकर खरी खोटी सुनाई जा रही है.

जेल में बेटा, आर्यन की रिहाई तक Shah Rukh Khan के घर नहीं बनेंगे मीठे पकवान
 

बिग बॉस के सेकंड वीकेंड का वार में अफसाना खान ने जमकर हंगामा मचाया था. उन्हें पैनिक अटैक भी आया था. इस बिहेवियर के चलते होस्ट सलमान खान से अफसाना को डांट पड़ी थी. शमिता शेट्टी पर अफसाना खान के कमेंट्स सलमान खान को नागवार गुजरे थे. अफसाना खान ने सलमान खान से वादा किया है कि अब वे शो में ऐसी हरकत नहीं करेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement