टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के घर खुशियों का माहौल है. उनकी बहन शीतल अब अपनी शादीशुदा जीवन की शुरुआत करने वाली हैं. शिवांगी ने अपनी बहन की शादी को धूम-धाम से सेलिब्रेट भी किया जिसकी कुछ तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की.
Photo: Instagram @shivangijoshi18
शादी में शिवांगी ने पिंक कलर का लेहंगा पहना था जिसमें वो बहुत खूबसूरत दिखीं. वहीं उनकी बहन शीतल लाल रंग के जोड़े में दिखीं. एक्ट्रेस ने अपने पिता संग बहन को स्टेज तक छोड़ा. इस दौरान शिवांगी और उनके पिता काफी खुश दिखे.
Photo: Instagram @shivangijoshi18
शिवांगी की मां भी अपनी बेटी के इस खास दिन पर खुश दिखीं. एक्ट्रेस अपनी बहन की नई जिंदगी की शुरुआत पर काफी एक्साइटेड दिखीं.
Photo: Instagram @shivangijoshi18
शादी के दौरान शिवांगी ने अपने भाई-बहन संग जूता चुराई की रस्म को भी निभाया. वो अपने जीजा के जूते छिपाने में कामयाब दिखीं. एक्ट्रेस ने इस रस्म को काफी एन्जॉय किया.
Photo: Instagram @shivangijoshi18
शिवांगी ने बहन की शादी में अपनी पूरी फैमिली संग एक 'पिक्चर परफेक्ट' फोटो भी शेयर की. इसमें वो अपने छोटे भाई संग भी नजर आई हैं.
Photo: Instagram @shivangijoshi18
अपनी बहन की शादीशुदा जिंदगी के लिए शिवांगी इमोशनल होती भी नजर आईं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'एक ऐसा दिन जिसे हमारा दिल हमेशा संजोए रखेगा. प्यार, आंसू और अनगिनत यादें. आज भी एक सपने जैसा लगता है. हमारा दिल बहुत भरा हुआ है.'
Photo: Instagram @shivangijoshi18
फैंस शिवांगी की बहन शीतल के लिए काफी खुश नजर आए हैं. उन्होंने एक्ट्रेस की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनके लिए ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भेजा है.
Photo: Instagram @shivangijoshi18
बात करें शिवांगी जोशी के वर्क फ्रंट की, तो वो फिलहाल एकता कपूर के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीजन 2 में नजर आ रही हैं. उनके साथ एक्टर हर्षद चोपड़ा भी हैं जिनके साथ उनके लिंकअप की खबरें वायरल रहती हैं.
Photo: Instagram @shivangijoshi18