एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी ने हाल ही में अपने 28वें जन्मदिन को बड़े धूमधाम से अलग ही अंदाज में मनाया. सोशल मीडिया पर उनकी जन्मदिन की तस्वीरों ने खूब चर्चा बटोरी, जहां वे अपने खास अंदाज और परंपरागत रीतिरिवाज के मुताबिक सजी हुई नजर आईं.
Photo: Instagram @diganganasuryavanshi
दिगांगना ने इस मौके पर खूबसूरत ऑफ-शोल्डर ब्लू आउटफिट पहना था, जिसके साथ वो सिर से लेकर पैरों तक फूलोंवाली ज्वेलरी पहने नजर आईं. फूलों की माला और हाथों में भी फुलवारी सजावट ने उनका लुक और भी निखार दिया. वो किसी अप्सरा सी खूबसूरत लगीं.
Photo: Instagram @diganganasuryavanshi
तस्वीरों में दिगांगना की मां उनपर दुग्धाभिषेक करती दिखीं. नदी के किनारे बैठी एक्ट्रेस पर मां ने चांदी के मटके से दूध अर्पित किया. इस दौरान वो हंसती-मुस्कुराती दिखाई दीं.
Photo: Instagram @diganganasuryavanshi
वहीं पिता ने माथे पर टीका लगाकर दिगांगना की आरती उतारी. नेचर और खूबसूरती के बीच इस प्राकृतिक सेलिब्रेशन ने हर किसी का मन मोह लिया. दिगांगना की इन तस्वीरों पर फैंस फिदा नजर आए.
Photo: Instagram @diganganasuryavanshi
हालांकि ये कौन-सी प्रथा या रिचुअल है, दिगांगना ने इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन इतना जरूर बताया कि वो अपने जन्मदिन पर इसे सालों से करती आ रही हैं. पेरेंट्स पर प्यार लुटाते हुए दिगांगना ने लिखा कि उनके 28वें जन्मदिन पर भी मां-पिता ने इसे पूरा किया.
Photo: Instagram @diganganasuryavanshi
दिगांगना हर साल अपने जन्मदिन पर दूध से स्नान करने की परंपरा निभाती हैं, जिसे उन्होंने अपने जीवन का खास हिस्सा बताया. एक्ट्रेस को पेरेंट्स ने जन्मदिन पर बिल्कुल प्रिंसेस ट्रीटमेंट दिया, पेड़ों पर बैलून से सजावट की गई तो वहीं, नदी किनारे परिवार ने पिकनिक मना कर क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.
Photo: Instagram @diganganasuryavanshi
फैंस ने दिंगांगना को जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. उनकी तस्वीरें देख फैंस ने भी कहा कि हम भी हर साल आपके इस रिचुअल का इंतजार करते हैं. ये बहुत प्यारा है. वहीं कई और यूजर्स ने लिखा- आपके पेरेंट्स आपको देवी मानते हैं. यह खुशी और सादगी उनके व्यक्तित्व के खास पहलू को दर्शाती है.
Photo: Instagram @diganganasuryavanshi
दिगांगना का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. वो बिजनेसमैन नीरज सूर्यवंशी और सरिता सूर्यवंशी की इकलौती बेटी हैं. वो बचपन से राजकुमारी-सा जीवन जीती आई हैं, दिगांगना इस बारे में खुद बात कर चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि उनके माता-पिता ने हमेशा उनकी इच्छाओं का सम्मान किया है.
Photo: Instagram @diganganasuryavanshi
वर्कफ्रंट की बात करें तो, दिगांगना ने 7 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'क्या हादसा क्या हकीकत' से की. आगे चलकर वो 'शकुंतला', 'कृष्ण अर्जुन', 'रुक जाना नहीं' जैसे सीरियल्स में नजर आईं.उन्हें स्टार प्लस के ड्रामा 'एक वीर की अरदास...वीरा' में लीड रोल वीरा के रूप में सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली. वो बिग बॉस 9 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. दिगांगना ने हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है.
Photo: Instagram @diganganasuryavanshi