ऐश्वर्या राय बच्चन को अपनी मां बताकर इन दिनों सुनीथ नाम की एक शख्य चर्चा में बना हुआ है. इस शख्स का दावा है कि ऐश्वर्या ने उसे आईवीएफ के जरिए जन्म दिया था. वह हमेशा ऐश्वर्या की तस्वीर साथ लेकर घूमता है. ऐसा पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड स्टार किसी फैन ने उन पर अजीब दावा किया हो. अभिषेक, कंगना शाहिद भी इस तरह के दावों से परेशान हो चुके हैं.
2007 में जाह्नवी कपूर नाम की मॉडल ने दावा किया था कि वो अभिषेक बच्चन की पहली पत्नी हैं. ये मामला अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी के समय चर्चा में आया था. जाह्नवी ने यह भी दावा किया था कि वो जूनियर बच्चन के प्यार में अपनी कलाई भी काट चुकी हैं.
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को एक फैन ने लगातार लव लेटर लिखकर परेशान कर दिया था. इस सिरफिरे आशिक का नाम आकाश भारद्वाज था. आकाश ने दावा किया था कि कंगना उसकी गर्लफ्रेंड है.
सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष को लेकर भी हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ था. एक दंपत्ति का दावा था कि धनुष उनका बेटा है और वह घर से भाग गया था. इनका दावा था कि धनुष ने सिनेमा इंडस्ट्री में जाने से पहले अपना नाम बदल लिया. हालांकि कोर्ट में इस बात का फैसला भी हो चुका है.
शाहिद कपूर को एक फीमेल फैन ने अपना पति बताया था. कई बार तो उसने उनका रास्ता भी रोका. इससे परेशान होकर शाहिद शिकायत भी पुलिस में दर्ज की थी.