Advertisement

मनोरंजन

पोल डांस से लिपलॉक तक, जब मनोरंजन के नाम पर दिखा आपत्ति‍जनक कंटेंट

aajtak.in
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • 1/9

टीवी और सीरियल की दुनिया के इतिहास में कई बार ऐसे मौके आए हैं जब मनोरंजन के नाम पर दर्शकों को ऐसा कंटेंट परोसा गया जिसे परिवार के साथ बैठकर देखने में आप असहज हुए हैं. कई शो प्राइम टाइम पर आने के बावजूद अश्लीलता परोस रहे थे. ऐसा ही एक शो मुझसे शादी करोगे आजकल सोशल मीड‍िया पर निशाने पर है. शो में शादी के नाम पर पोल डांस, रिश्तों का बखूबी मजाक बनाया जा रहा है. लेकिन ये पहली बार नहीं है. पहले भी कई ऐसे शो आए हैं जिन्होंने मनोरंजन करने के नाम पर आपत्त‍िजनक कंटेंट परोसा है.

  • 2/9

मुझसे शादी करोगे

मुझसे शादी करोगे एक रियलिटी शो है जहां स्वयंवर करवाया जाएगा. इस नए शो के साथ बिग बॉस 13 के चर्चित चेहरे शहनाज गिल और पारस छाबड़ा जुड़े हैं. दोनों का ही इस शो पर स्वयंवर होगा. लेकिन इस शो पर मनोरंजन के नाम कई ऐसी चीजें परोसी जा रही हैं कि जनता भी परेशान हो चली है. शो का एक प्रोमो काफी वायरल हो रहा है. प्रोमो में दोनों लड़के और लड़कियां पोल डांस कर शहनाज और पारस को इंप्रेंस करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कई लोग इसे घटिया बता रहे हैं.

  • 3/9

 स्पिल्ट्सविला

स्पिल्ट्सविला काफी चर्चित रियलिटी शो है. कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा ये रियलिटी शो कई मौकों पर अश्लीलता को भी प्रमोट कर चुका है. इस शो का कॉन्सेप्ट काफी अलग है. इस शो पर हर कंटेस्टेंट प्यार की तलाश में होता है. दोनों लड़का और लड़की कई टॉस्क परफॉर्म करते हैं और एक दूसरे के साथ बॉन्डिंग भी बनाते हैं. लेकिन इस शो पर कई ऐसे भी टॉस्क देखे गए हैं  जहां शो पर कल्चर को बदनाम करने के आरोप लगे हैं. इसके अलावा कई लोगों ने ये भी आरोप लगाया है कि स्पिल्ट्सविला आज की युवा पीढ़ी को गलत चीजें सिखाता है.

Advertisement
  • 4/9

इस जंगल से मुझे बचाओ

ब्रिटिश रियलिटी शो की तर्ज पर साल 2009 में आया इस जंगल से मुझे बचाओ. शो में श्वेता तिवारी, जय भानुशाली जैसे कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था. शो में कंटेस्टेंट एक जंगल में रहने को कहा जाता है लेकिन सुविधाएं दी जाती हैं ना के समान. चैलेंज यही होता है कि कम संसाधन में वो कैसे सर्वाइव करेंगे. अब वैसे तो शो का कंसेप्ट काफी रोचक था लेकिन कंटेस्टेंट्स के चलते ये शो विवादों से घिरा रहा. शो में श्वेता तिवारी को बिकनी में नहाते हुए दिखाया गया था. नि‍गार खान को भी शो में कई बिकि‍नी में दिखाया गया था. इसी के चलते इस शो पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा.

  • 5/9

बड़े अच्छे लगते हैं

एकता कपूर का ये शो टीवी के इतिहास में काफी सफल माना जाता है. दर्शकों को शो की कहानी भी काफी पसंद आई थी और राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच केमिस्ट्री भी. लेकिन इस शो पर भी कुछ सीन्स ऐसे दिखाए गए जिसकों देख फैंस तो नाराज हुए ही, साथ में शो पर कई संगीन आरोप भी लग गए. एक एपिसोड में राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच काफी बोल्ड सीन दिखाया गया. दोनों का एक लिपलॉक सीन भी काफी सुर्खियों में रहा.

  • 6/9

बिग बॉस

सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस पर तो कई बार अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे हैं.  सीजन 13 के पहले टॉस्क के बाद ही शो को बैन करने की मांग उठ गई थी. उस टॉस्क में घरवालों को घर का राशन इकट्ठा करना था और ये राशन उन्हें अपने हाथ से नहीं बटोरना था, जबकि इसके लिए उन्हें सामान को एक-दूसरे के मुंह से ट्रांसफर करना था. शो में कंटेस्टेंट को एक साथ बेड शेयर करने से लेकर पारस माहिरा के क्लोज मोमेंट पर कई सवाल उठे. शो में ऐसे कई मौके आए जब सोशल मीड‍िया पर जमकर बवाल हुआ. हालांकि‍ ये शो सबसे ज्यादा टीआरपी देने वाले सीजन में से एक बना.

Advertisement
  • 7/9

सच का सामना

कई साल पहले राजीव खंडेलवाल का एक शो आता था 'सच का सामना'. वो काफी अनोखा शो था इंडियन टीवी के इतिहास में पहली बार पॉलीग्राफ मशीन का इस्तेमाल किया गया था. दरअसल शो में गेस्ट से उनकी जिंदगी से जुड़े 21 सवाल पूछे जाते थे. गेस्ट को सभी सवाल का सही जवाब देना होता था. लेकिन इस शो में सवाल के नाम पर कई बार लोगों से निजी चीजें भी पूछी जाती थीं. हालांकि निजी जिंदगी से जुड़े सवाल कई बार सेलेब्स को भी अजीब लगे.
(STAR PLUS)

  • 8/9

जोधा अकबर

कुछ साल पहले जी टीवी पर जोधा अकबर नाम का पीरियड ड्रामा प्रसारित किया जाता था. ये शो शुरुआत से ही विवादों में घिरा रहा. इस शो में जोधा के किरदार को जिस तरीके से दिखाया गया था, वो अपने आप में ही बड़ा विवाद था. कई हिंदू संगठनों ने शो को बंद करने तक की अपील की थी. लेकिन शो के लिए विवाद यही खत्म नहीं हुए थे. शो में जोधा और अकबर के बीच में कई बोल्ड सीन्स भी दिखा दिए गए जिसे देख कई लोगों की भावनाएं आहत हुई थी.

  • 9/9

सुपरडूड

अश्मित पटेल का फेमस शो सुपरडूड काफी सुर्खियों में रहा है. इस शो के माध्यम से लोगों को फलर्टिंग करना सिखाया जाता है. शो में 13 लड़को को फलर्टिंग में क्लास दी जाती है. कंटेस्टेंट कई तरीके के टॉस्क भी करते हैं. अब इस शो का थीम इतना विवादित था कि इस पर शुरुआत से ही अश्लीलता फैलाने के आरोप लग गए थे. अश्मित पटेल ने तो यहां तक कह दिया था पॉजिटिव फलर्टिंग गलत नहीं होती है.
(BINDASS)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement