Advertisement

मनोरंजन

जब लाखों हारने के बाद भी अमिताभ ने पूरा किया कंटेस्टेंट का सपना

ऋचा मिश्रा
  • 20 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • 1/10

18 सालों से अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पत‍ि सैकड़ों लोगों के ख्वाब पूरे कर रहा है. यही वजह है कि हर शख्स इस मंच पर आकर यही कहता है कि अब जीत हो या हार, केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचने का सपना पूरा हुआ, यही सबसे बड़ी दौलत है. ऐसा ही हुअा कोलकाता से आई शोमा चौधरी के साथ भी हुआ. केबीसी के मंच पर करोड़ों नहीं जीत पाने के बावजूद उनके एक, दो नहीं चार ख्वाब पूरे हो गए.

  • 2/10

शोमा चौधरी सालों से अमिताभ से मिलने का इंतजार कर रही थीं. इस मुलाकात का जर‍िया बना केबीसी का मंच. शोमा ने यहां पहुंचने की लगातार कोश‍िश की, हॉट सीट पर उनका नंबर देर से ही सही, लेकिन आ ही गया.

  • 3/10

केबीसी के मंच पर पहुंचते ही शोमा ने अमिताभ से सालों से दबी द‍िल की बातें बेबाकी के साथ बंया कर दी. ज‍िसे सुनकर खुद ब‍िग बी भी शर्मा गए और उन्हें पूछना पड़ गया "आप शादीशुदा हैं? पत‍ि जी साथ आए हैं या नहीं? लेकिन यहां भी शोमा के जवाब ने अमित जी को ये कहकर क्लीन बोल्ड कर द‍िया, "मेरे पत‍ि को पता है मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं, आप च‍िंता मत करें."

Advertisement
  • 4/10

शोमा ने शो के दौरान ब‍िग बी को बताया, "मेरे दो सपने पूरे हो गए, एक तो हॉट पर आपके सामने बैठने का मौका मिल गया, दूसरा आपसे इतने करीब से मुलाकात हो गई." लेकिन सवालों-जवाबों के स‍िलस‍िले में ये बात भी सामने आ गई कि शोमा धर्मेंद्र की बहुत बड़ी फैन है.

  • 5/10

धर्मेंद्र की फैन शोमा के ख्वाब को अमिताभ ने उनसे बात कराके पूरा कर द‍िया. केबीसी के मंच पर सुपरस्टार धर्मेंद्र को फोन लगाया गया और शोमा ने उनसे बातचीत की. लेकिन ये बातचीत बहुत द‍िलचस्प रही.

  • 6/10

शोमा ने सबसे पहले धर्म जी से यही कहा, "आप 82 साल की उम्र में भी जवान लगते हैं जवानी गई नहीं आपकी. आमतौर पर तो लोग इस उम्र में बिस्तर पर लेट जाते हैं." शोमा की ये बातें सुनकर मंच पर बैठे अमिताभ, फोन कॉल पर  धर्मेंद्र जी और ऑड‍ियंस का हंसते-हंसते बुरा हाल हो गया. शोमा की इस हाज‍िरजवाबी के सभी कायल हो गए.

Advertisement
  • 7/10

शोमा चौधरी के सारे ख्वाब एक साथ पूरे हो गए तब उन्होंने कहा, आज जो भी हो रहा है सब बहुत अच्छा है. सोचा भी नहीं था कभी सब यूं हो सकेगा. ये बात सुनकर ब‍िग बी ने कहा, हमने सुना है आपने कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाया, कभी केक नहीं काटा.

  • 8/10

इस पर शोमा ने कहा, "हां सर, कभी घरवालों ने केक काटकर जन्मद‍िन नहीं मनाया." शोमा का बस इतना कहना था कि मंच पर उनके ल‍िए केक मंगवाया गया, ज‍िसें उन्होंने अपने पत‍ि, दोस्तों और अमिताभ के साथ काटकर सबको ख‍िलाया.

  • 9/10

शोमा चौधरी भले ही केबीसी में तीन लाख 20 हजार रुपये जीत सकीं, लेकिन उनके बेशकीमती ख्वाबों को कौन बनेगा करोड़पत‍ि के मंच ने जरूर पूरा कर द‍िया.

Advertisement
  • 10/10

PHOTOS: Sonyliv screenshot

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement