अनुष्का शर्मा यूएस से 'जीरो' का शेड्यूल पूरा कर भारत लौट आई हैं. हाल ही अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं.
अनुष्का-विराट दोनों ही कैजुअल लुक में दिखे. अनुष्का ने ग्रे ट्राउजर और डेनिम जैकेट पहनी थी. विराट कोहली ट्राउजर-टीर्श में पहना हुआ था.
पिछले दिनों विराट-अनुष्का ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डॉगी के साथ खेलते हुए तस्वीर शेयर की थी.
हाल ही में विराट ने अनुष्का संग जिम में कार्डियो करते हुए तस्वीर शेयर की थी. अनुष्का अपनी शूटिंग की वजह से बिजी रहती हैं तो वहीं विराट क्रिकेट की वजह से. लेकिन वक्त मिलते ही दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताते नजर आते हैं.
दोनों ने पिछले साल 11 दिसंबर को इटली में शादी की थी. शादी के बाद अनुष्का, विराट के साथ साउथ अफ्रीका गई थीं, जहां उनका मैच था.
उसके बाद न्यू ईयर पर वो 'जीरो' की शूटिंग करने वापस मुंबई लौट आई थीं. फिर विराट आईपीएल में बिजी हो गए थे और अनुष्का 'सुई-धागा' की शूटिंग में.
PHOTI: योगेन शाह