Advertisement

मनोरंजन

पर्दे के भाई-बहन बने रियल लाइफ पार्टनर, 2 साल डेटिंग के बाद की शादी

aajtak.in
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस जयश्री वेंकटरमन शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने अपने को-स्टार अखलाक खान संग शादी कर ली है. बता दें कि कपल पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था.

  • 2/8

जयश्री वेंकटरमन और अखलाक खान ने 2 मार्च को कोर्ट मैरिज कर ली है. उनकी शादी में जयश्री वेंकटरमन की फैमिली उपस्थित थी. वहीं अखलाक खान के पापा शादी में शामिल थे.

  • 3/8

इस खबर को कंफर्म करते हुए जयश्री ने कहा- ये बहुत ही शानदार है. पूरे समय में बहुत एक्साइटेड थी, खासतौर पर जब मैं कसमें खा रही थी. मैंने तो फुल नौटंकी की.

Advertisement
  • 4/8

मैंने बॉस की तरह कसमें खाईं, लेकिन अखलाक नर्वस थे और उन्होंने तो घबराहट में गलती कर दी. भगवान का शुक्र है कि उन्होंने गलत नाम नहीं लिए.

  • 5/8

वहीं अखलाक ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में लिखा- 'ईमानदारी से कहूं तो, मैं बिना मतलब ही घबरा रहा था. वो फीलिंग अभी तक है.'
 

  • 6/8

वर्क फ्रंट पर, जयश्री बींद बनूंगा घोड़ी चढ़ूंगा, हम पांच फिर से जैसे शोज कर चुकी हैं. वहीं अखलाक जानें क्या होगा आगे, हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें, लव यू जिंदगी जैसे शोज दिख चुके हैं. 

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि दोनों शो न बोले तुम न मैंने कुछ कहा 2 में  दोनों कजिन भाई-बहन के रोल में थे.

  • 8/8

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement