टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपने मंगेतर कुणाल वर्मा संग नवरात्र की पूजा की. पूजा ने इंस्टा पर कुणाल संग एक तस्वीर शेयर की है.
फोटो में कुणाल हाथ जोड़े खड़े हैं. आज से नवरात्र शुरु हुए हैं. ऐसे में पूजा ने मंगेतर संग मा दुर्गा की पूजा की. तस्वीर के बैकग्राउंड मंदिर साफ नजर आता है.
फोटो शेयर करते हुए पूजा ने लिखा- जय माता दी. नवरात्र के पावन मौके पर पूजा बनर्जी ट्रैडिशनल अंदाज में नजर आ रही हैं. वहीं कुणाल ने कुर्ता पायजामा पहना है. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है.
बता दें, दोनों ने कुछ समय पहले शादी की अनाउंसमेंट की थी. लेकिन देश में चलते कोरोना वायरस के कहर की वजह से उन्होंने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है. वे अप्रैल के पहले हफ्ते में शादी करने वाले थे.
पूजा और कुणाल लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने 2017 में सगाई की थी. शादी की अनाउंसमेंट करते हए पूजा ने लिखा था- मैं महिला दिवस के मौके पर सभी को एक बड़ी खुशखबरी देना चाहती हूं. मैं एक बेटी हूं, एक बहन हूं, एक दोस्त हूं और एक गर्लफ्रेंड भी हूं.
''अब मैं एक वाइफ भी बनने जा रही हूं. अब हमेशा साथ रहने का टाइम आ गया है. हम शादी करने जा रहे हैं. आप सभी की शुभकामनाएं चाहिए.''
बता दें, पूजा और कुणाल का अफेयर 9 साल पुराना है. उनकी मुलाकात शो के सेट पर हुई थी. तभी दोनों प्यार में पड़ गए थे. बीच में दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था. लेकिन वे फिर से साथ आए.
पूजा बनर्जी ने देवो के देव महादेव, कुबूल है, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, डर सबको लगता है, सर्वगुण संपन्न जैसे शोज में काम किया है.