हमेशा बिजी रहने वाले स्टार्स क्वारनटीन पीरियड में कुक बन गए हैं. क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान है. ऐसे में हर कोई किचन की तरफ रुख कर रहा है. ज्यादातर सेलेब्स का फेवरेट टाइमपास कुकिंग करना हो गया है. जानते हैं टीवी के उन सितारों के बारे में जो क्वारनटीन के दौरान कुकिंग कर अपना टाइमपास कर रहे हैं.
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला घर पर खाना बनाते हुए दिखे. उन्होंने बिग बॉस हाउस में रोटी बनानी सीखी थी. लॉकडाउन के दिनों में वे समय काटने के लिए अपने लिए खुद रोटी बना रहे हैं. रोटी बनाते हुए वीडियो एक्टर ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
एक्टर अर्जुन बिजलानी भी कुक बन गए हैं. वे तो कुकिंग शो होस्ट भी कर चुके हैं. अर्जुन ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे छोले चावल बनाते हुए दिखे.
नागिन फेम एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने मैगी बनाई थी. फिटनेस फ्रीक करिश्मा ने हेल्दी मैगी बनाई थी. जिसमें उन्होंने ढेर सारी सब्जियां डाली थी.
एक्ट्रेस इशिता दत्ता क्वारनटीन पीरियड में हेल्दी खाना बना रही हैं. उन्होंने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- Stay safe, stay healthy ❤️❤️❤️
एक्टर करण वी ग्रोवर ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कुकिंग करते दिखे. वीडियो में खाना बनाते हुए करण का अंदाज देखने लायक था.
बिग बॉस 13 का हिस्सा रहीं आरती सिंह शानदार कुक हैं. बिग बॉस हाउस में उनके बनाए खाने की काफी तारीफ होती थी. अब आरती ने अपना यूट्यूब चैनल शुरु किया है जिसमें वे कुकिंग सिखाएंगी.
एक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने भी किचन का रुख कर लिया है. क्वारनटीन के दौरान मनीष ने खाना बनाते हुए अपनी ये तस्वीर शेयर की है.
एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट भी कुक बन गई हैं.वे इंस्टा पर खाना बनाते हुए अपने वीडियो लगातार शेयर कर रही हैं.
इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना इन दिनों किचन में अपनी मां की खाना बनाने में मदद कर रही हैं.उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने साउथ इंडियन फूड बनाया था.
एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी आजकल शाही खाना खा रही हैं. वे पनीर टिक्का, कश्मीरी पुलाव जैसी लालच से भर देने वाली डिश बना रही हैं.
टीवी स्टार्स ही नहीं बॉलीवुड के सितारे भी आजकल कुकिंग कर रहे हैं. खाना बनाते हुए अपने वीडियो फैंस के साथ साझा कर रहे हैं. इनमें मलाइका अरोड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राजकुमार राव, ऋचा चड्ढा, दलजीत दोसांझ, रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण शामिल हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM