Advertisement

मनोरंजन

रणवीर की फिल्म 'गली बॉय' से बॉलीवुड डेब्यू करेगी ये टीवी एक्ट्रेस!

हंसा कोरंगा
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • 1/6


पॉपुलर टीवी शो 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस पूजा गौर अब नई पारी शुरू करने वाली हैं. खबर है कि वे हैंडमस हंक रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय से  बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. हाल ही में पूजा ने रणवीर सिंह के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं.

  • 2/6

फोटो के कैप्शन में पूजा ने लिखा- Hey there Gully Boy... 🙃@ranveersingh
Still waiting for the Raita playlist. 🙄🤓😘 #hottieandtheblowfish #pumbaandsimmba #youtubekindaparties #youdontknowwhatiamtalkingabout

  • 3/6

गली बॉय में रणवीर के अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी. फिल्म में दोनों की जोड़ी पहली बार देखने को मिलेगी. चर्चा है कि रणवीर-आलिया की इस फिल्म में पूजा गौर अहम रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही है.

Advertisement
  • 4/6

पूजा टीवी पर कई शोज में नजर आई हैं. उन्होंने क्राइम शो सावधान इंडिया को होस्ट किया है. इसके अलावा वे प्यार तूने क्या किया, एक थी नायिका जैसे शोज कर चुकी हैं.

  • 5/6


पूजा ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह रियलिटी शो को लेकर एक्साइटेड रहती हैं. लेकिन बिग बॉस जैसे शोज से वे दूर भागती हैं. पूजा का कहना है कि वो डांस बेस्ड रियलिटी शो कर सकती हैं. मगर बिग बॉस के बारे में सोच भी नहीं सकतीं.

  • 6/6


एक इंटरव्यू में पूजा ने टीवी पर शो के कंटेंट पर आ रहे बदलावों को सराहा था. उन्होंने कहा था, टीवी शोज का कंटेंट काफी बदल गया है. शो में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं, अब कुछ नया करने की कोशिश की जाती है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement