Advertisement

मनोरंजन

सबसे खतरनाक वायरस की दहशत समझनी हो तो देखें ये फिल्में

aajtak.in
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
  • 1/6

कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक दे दी है. इस खतरनाक वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 3000 मौतें हो चुकी हैं और चीन, इटली, ईरान, साउथ कोरिया समेत दुनिया के कई हिस्सों में लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. देश का स्वास्थ्य मंत्रालय भी इस वायरस से निपटने के लिए तैयारियां कर रहा है. जानते हैं ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में, जो लोगों को खतरनाक वायरस की भयावहता से रुबरु करा सकती हैं.

  • 2/6

वायरस
मलयालम फिल्म वायरस एक ऐसी फिल्म थी जो एक खतरनाक वायरस को लेकर बनाई गई थी. ये फिल्म अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है. इस फिल्म का सबजेक्ट निपाह वायरस था जो साल 2018 में फैला था. केरल में फैले इस वायरस से निपटने के लिए कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना इसका इलाज ढूंढने की कोशिश करते हैं. इस फिल्म में पार्वती, तोवीनो थॉमस और आसिफ अली जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म को आशिक अबू ने डायरेक्ट किया था.

  • 3/6

Quarantine 2: Terminal


साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक एयरपोर्ट पर एक खतरनाक इंफेक्शन फैल जाता है और फिर प्लेन में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों को अलग-थलग करके रखा जाता है क्योंकि प्रशासन को पता चलता है कि इन लोगों पर डेडली वायरस का खतरा मंडरा रहा है. ये वायरस इतना खतरनाक है कि किसी भी इंसान को हत्यारा बना सकता है.

Advertisement
  • 4/6

फ्लू

इस फिल्म को किम सूंग-सू ने डायरेक्ट किया था और लिखा था. इस फिल्म में कोरोना की तरह ही एक डेडली वायरस की कहानी दिखाई गई थी जो अपने शिकार को 36 घंटों में खत्म कर देता है जिसके चलते 5 लाख के शहर वाले बुंडांग शहर में अफरा तफरी मच जाती है.

  • 5/6

कंटेजन
साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म को स्टीवन सोडरबर्ग ने डायरेक्ट किया था. 500 दिनों में फैली ये मूवी दिखाती है कि चीन से अमेरिका तक आया एक वायरस कैसे सिर्फ महीने भर से कम समय में अमेरिका में ही पच्चीस लाख ज़िंदगियां ले लेता है. पूरी दुनिया में तो मौतों की संख्या ढाई करोड़ तक पहुंच जाती है. इस नए वायरस के वैक्सीन की खोज 133वें दिन होती है और 500 दिन बीतते-बीतते ये महामारी खत्म मुश्किल से खत्म हो पाती है.


9 साल बाद कोरोना वायरस के चलते ये फिल्म एक बार फिर सिनेप्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी और कई प्लेटफॉर्म्स पर वायरल भी हुई थी.


  • 6/6

इबोला सिंड्रोम


इस फिल्म में एक शातिर अपराधी हॉन्गकॉन्ग से दक्षिण अफ्रीका पहुंचता है. साउथ अफ्रीका में वो एक चाइनीज रेस्टोरेंट में काम करता है और उसे वहां इबोला वायरस हो जाता है. इसके बाद ये शख्स जानबूझकर कई लोगों को इस वायरस का शिकार करा देता है. इस शख्स के सरफिरे दिमाग के चलते कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement