एक्टर आर माधवन अपनी क्यूट सी स्माईल और मासूम चेहरे के साथ कई दिलों पर राज करते हैं. जब उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म रहना है तेरे दिल में आई थी तो लड़कियां माधवन के लिए क्रेजी हो गईं थी. उनकी उस वक्त की और ताजा तस्वीरों को देखें तो आपको बहुत बड़ा फर्क नजर आएगा.
कंगना के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म में आर माधवन के लुक और उनकी एक्टिंग बहुत इंप्रेसिव रही. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट भी साबित हुई थी.
आर माधवन ने 2016 में साला खडूस फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने रेस्लिंग कोच का रोल निभाया था.
फिल्म के लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाया और रेस्लर के लुक के मुताबिक खुद के लुक में चेंज भी किए. अब सालों बाद आर माधवन एक बार फिर उसी लुक में नजर आ रहे हैं.
बता दें आर माधवन का ये हेल्दी लुक उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए है. वे जल्द ही रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने लंबे बाल, दाढ़ी और वजन बढ़ाया है. फिल्म में उनका वजन 96 किलो तक है.