करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान आज अपना तीसरा जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड और पैपराजी के फेवरेट स्टारकिड तैमूर अली खान का जन्मदिन एक शाम पहले ही मनाया जा चुका है. करीना और सैफ ने बेटे तैमूर की प्री-बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड के उनके दोस्त शामिल हुए. अब इस पार्टी की Inside Photos भी आ चुकी हैं.
तैमूर की बर्थडे पार्टी में शामिल होकर उनके परिवारवाले और दोस्त बेहद खुश थे. तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर ने बहन करीना संग फोटो शेयर की. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'स्पेशल शाम.'
इसके अलावा करिश्मा ने पार्टी के अंदर की झलक भी दी. इस पार्टी की थीम क्रिसमस पर आधारित थी. पार्टी में एक बड़ा क्रिसमस ट्री भी लगाया गया था.
इतना ही नहीं तैमूर का बर्थडे केक भी क्रिसमस पर आधारित था. उनके केक पर छोटे से सेंटा क्लॉस थे और बहुत सारे क्रिसमस से जुड़ी चीजें भी थीं.
आप पार्टी में तैमूर की कजिन और एक्ट्रेस सोहा अली खान की बेटी इनाया नाओमी खेमू को मस्ती करते भी देख सकते हैं.
एक्ट्रेस सारा अली खान अपने छोटे भाई के जन्मदिन की पार्टी में शामिल नहीं हो पाईं. लेकिन उन्होंने बहुत क्यूट अंदाज में भाई को जन्मदिन की बधाई दी है.
सभी बच्चों के मजे के लिए इस पार्टी में कुछ ना कुछ था. इस फोटो में इनाया अपने पिता कुणाल खेमू के साथ ड्रॉइंग कर रही हैं.
सारा ने तैमूर के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे छोटे टिम टिम.' सारा और तैमूर की फोटोज सही में देखने लायक हैं.