झील का मेकओवर देखने लायक है. वो किसी फैशन डीवा से कम नहीं लगती हैं
और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात का सबूत है. शो में झील का किरदार थोड़ा
चुलबुला लेकिन होनहार स्टूडेंट का था. शो में दिखाया गया कि सोनू के लिए
पढ़ाई सबसे आगे है और असल जिंदगी में भी झील के लिए पढ़ाई फर्स्ट
प्रायोरिटी रही.
अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के लिए झील ने शो छोड़
दिया था. बता दें कि झील ने 10वीं क्लास में 93.3 प्रतिशत अंक हासिल किए
थे. इन दिनों वो SSC के एग्जाम के लिए तैयारी कर रही हैं.
झील
गुजराती परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. उनकी परवरिश मुबंई में ही हुई है.
अपने फ्री टाइम वो पढ़ना पसंद करती हैं. साथ ही उन्हें ट्रैवल करना भी बहुत
पसंद है.
शो में झील मेहता को निधि भानुशाली ने रिप्लेस किया था.
झील को पढ़ाई पर फोकस करना था और शूटिंग के साथ बैलेंस करना उनके लिए
मुश्किल हो रहा था और उन्होंने पढ़ाई को तवज्जो देते हुए शो छोड़ दिया था.
इन
दिनों झील ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. वो अपनी फैमिली और
फ्रेंड्स के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. झील सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
हैं.