Advertisement

मनोरंजन

पद्मावत के विरोध में लिखे लेटर पर स्वरा ने कहा- मेरी बेवकूफी थी

ऋचा मिश्रा
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • 1/7

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के कंटेंट पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ओपन लेटर लिखकर आपत्त‍ि जताई थी. इसके बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर ट्रोल किया. कई सेलेब भी स्वरा के विरोध में उतर आए.  हाल ही में इस पर एक वेबसाइट से बातचीत में स्वरा ने कहा कि वो अपने इस बोल्ड कदम को अब बेवकूफी मानती हैं.

  • 2/7

हाल ही में मिड डे को दिए  इंटरव्यू में स्वरा ने अपने ओपन लेटर को stupid कहा. उनका कहना था कि मेरे लेटर लिखने के बाद इंडस्ट्री का जो रिएक्शन था मुझे उस पर बहुत हंसी आई. उनका मानना है कि इंडस्ट्री उनकी तरफ से दिए गए क्रेडिट से कहीं ज्यादा क्रेडिट की हकदार है.

  • 3/7

इंडस्ट्री में इतने बदलाव होने के बावजूद यहां आप खुलकर अपने विचार नहीं रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था मेरा बोलना इतना महत्वपूर्ण होगा. मेरी बात पर इतना बवाल होगा.

Advertisement
  • 4/7

बता दें स्वरा ने लिखा है कि इस फिल्म के जरिए भंसाली जी ने सती और जौहर प्रथा का महिमामंडन किया है. स्वरा फिल्म के जरिए स्त्रियों की पेश हुई छवि से बहुत नाराज हैं. ओपन लेटर की शुरुआत में तो स्वरा भास्कर ने भंसाली की और से फिल्म में काम करने वाले स्टार्स की तारीफ की.

  • 5/7

पिछले दिनों स्वरा अपनी ड्रेस पर भी ट्रोलर्स के निशाने पर आईं थी. उनके फैंस ने यह भी कहा कि वो सोनम को फैशन एक्सपैरिमेंट करने दें. उन पर ये सूट नहीं करता.

  • 6/7

बात करें स्वरा की साड़ी की तो उन्होंने व्हाइट कलर की साड़ी और व्हाइट कलर का क्रॉप ब्लाउज पहना हुआ है। इतना ही नहीं उन्होंने साड़ी के साथ ब्लैक कलर के शूज भी पहने हुए हैं। उनकी इस ड्रेस को देखने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें 'नन' बताया तो कुछ ने 'नर्स'

Advertisement
  • 7/7

स्वरा भास्कर जल्द करीना कपूर, सोनम कपूर के साथ वीरे दी वेडिंग में नजर आएंगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement