एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का गुरुवार को पटना के एनआईटी घाट पर अस्थि विसर्जन किया गया. अस्थि विसर्जन के दौरान सुशांत के पिता और उनकी बहनें वहां मौजूद रहीं.
सुशांत के परिवार ने परंपरा अनुसार पहले घर पर ही पूजा पाठ किया था. एक्टर के पिता और उनकी बहनें ध्यान करती नजर आ रही थीं.
बाद में एक्टर के परिवार ने पटना के एनआईटी घाट पर जिसे गांधी घाट भी कहा जाता है की ओर प्रस्थान किया था. इस दुख की घड़ी में पूरा परिवार साथ दिखाई दिया था.
सुशांत का 15 जून को अंतिम संस्कार किया गया था. एक्टर के अंतिम संस्कार में उनके पिता केके सिंह मौजूद रहे थे. बॉलीवुड से भी कुछ सेलेब्स उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.
17 जून को परंपरा अनुसार सुशांत सिंह राजपूत का अस्थि विसर्जन किया गया. एक्टर के परिवार ने गंगा नदी में उनकी अस्थियों को प्रवाहित किया.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एक्टर के यूं चले जाने से पूरा देश हिल गया था और शोक में डूबा नजर आया.