Advertisement

मनोरंजन

इस वजह से रामायण करने के शुरुआती समय में खुश नहीं थे सुनील लहरी

aajtak.in
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • 1/8

रामानंद सागर की रामायण जब पहली दफा दूरदर्शन पर आई थी तो भी ऐसा ही धमाल मचा था जैसा आज लॉकडाउन के समय में देखने को मिल रहा है. शो सुपरहिट रहा था. हालांकि फिल्म में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी के मुताबिक शो को शुरुआती हफ्ते में ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी.

  • 2/8

मगर पहले हफ्ते के बाद से लोगों के बीच इसे लेकर क्रेज बढ़ने लगा. रामायण में काम मिलने के बाद एक्टर सुनील लहरी शुरुआती समय में बहुत ज्यादा खुश नहीं थे. हालिया इंटरव्यू में सुनील ने इसके पीछे की सही वजह बताई है.

  • 3/8

सुनील ने पिंकविला से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि शुरुआत में वे रामायण करने के दौरान पूरी तरह से खुश नहीं थे. क्योंकि इस सीरियल में काम करने के लिए उन्हें कई सारी फिल्मों के ऑफर ठुकराने पड़े थे.

Advertisement
  • 4/8

एक्टर ने कहा कि- आज मैं खुश हूं क्योंकि इतने समय के बाद भी लोग इस शो को पसंद कर रहे हैं. उन्हें पहचान रहे हैं और शो से जुड़ी बातें कर रहे हैं. रामायण सीरियल को लेकर चर्चा पहले भी इतनी नहीं होती थी जितनी आज हो रही है.

  • 5/8

अपने रोल के बारे में बात करते हुए सुनील ने कहा कि पहले तो लोगों को इस बात पर भरोसा ही नहीं हुआ. मेरी पर्सनालिटी माइथोलॉजिकल कैरेक्टर करने के लिए नहीं बनी है. इसलिए जब लोगों ने मुझे लक्ष्मण के रोल के लिए देखा तो वे चकित रह गए.

  • 6/8

उस दौरान भी मेरे पास कई सारे फिल्म प्रोजेक्ट थे. मैं म्यूजिकल फिल्में कर रहा था, एक्शन फिल्में कर रहा था और रोमांटिक फिल्में कर रहा था. मगर दुर्भाग्यवश वो फिल्में चली नहीं.

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि रामायण को लॉकडाउन की वजह से खूब ज्यादा देखा जा रहा है. टीआरपी के मामले में भी इस सीरियल ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

  • 8/8

रामायण के रीटेलिकास्ट के बाद से सीरियल की पॉपुलैरिटी भी खूब बढ़ रही है. लोग रामायण की स्टार कास्ट के बारे में भी ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उत्सुक हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement