यही कारण है कि सुनिधि और बॉबी ने अलग होने का फैसला कर लिया था. सुनिधि हालांकि डिवोर्स के बाद भी हताश या निराश नहीं हुई, बल्कि अपने करियर में मजबूती से आगे बढ़ती रहीं और उन्होंने 10 साल बाद 2012 में हितेश के साथ शादी रचाई थी.
सुनिधि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे 90 के दशक में एक शो के दौरान उन्हें उस दौर की लोकप्रिय एंकर तबस्सुम ने सुना था और वे सुनिधि की आवाज से काफी प्रभावित हुई थीं. फिर तबस्सुम ने सुनिधि के माता-पिता को मुंबई आने के लिए कहा था.
सुनिधि की उम्र उस समय सिर्फ 10 साल की थी. तबस्सुम के कहने पर सुनिधि के पापा, जो करीब 12 सालों से दिल्ली के श्रीराम भारतीय कला केंद्र की राम लीला का हिस्सा रहे थे, सुनिधि के भविष्य के लिए सारा सामान पैक करके मुंबई चले आए थे और रामगोपाल वर्मा की फिल्म मस्त में अपने सॉन्ग के साथ ही सुनिधि लोकप्रिय हो गई थीं.
2012 में सुनिधि ने अपने बचपन के दोस्त और म्यूजिक डायरेक्टर हितेश सोनिक के साथ दूसरी शादी की और 1 जनवरी, 2018 को बेटे को जन्म दिया. हितेश और सुनिधि मेरी आवाज़ सुनो के जमाने से एक दूसरे को जानते हैं. 1996 में दूरदर्शन के सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘मेरी आवाज सुनो’ में भी सुनिधि ने भाग लिया था और उन्होंने ये प्रतियोगिता जीती और महान गायिका लता मंगेशकर से ट्रॉफी ली थी.
मीडिया से बात करते हुए सुनिधि से अलग होने की खबरों पर हितेश ने कहा था, 'हम दोनों एक साथ एक ही छत क नीचे रह रहे हैं. मैं घर की साफ सफाई में इतना बिजी रहता हूं कि मेरे पास ऐसी खबरें पढ़ने का भी समय नहीं है. हमने लॉकडाउन के दौरान घर के कामों को बांटा हुआ है. हो सकता है कि वो मेरी साफ सफाई से खुश ना हो जिसके कारण ऐसी खबरें आ रही हैं.'