श्रीदेवी का करियर साल 1996 तक सक्सेसफुल चल रहा था, लेकिन उसी साल उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. ऐसा उन्होंने अपनी बेटी जाह्नवी के लिए किया था.
दरअसल, 1996 में श्रीदेवी प्रेग्नेंट हो गई थीं. उसके बाद उन्होंने अपने परिवार पर ध्यान देने के लिए फिल्म इंडस्ट्री को गुड बाय कह दिया था. कुछ सालों बाद उनकी दूसरी बेटी खुशी पैदा हुई. फिल्म इंडस्ट्री से कम से कम 15 साल दूर रहने के बाद उन्होंने 2012 में फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से बॉलीवुड में कमबैक किया था.
श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैंने अपनी बेटियों के कारण करियर में लंबा ब्रेक ले लिया था. मुझे उनका ख्याल रखना था. उन्होंने कहा कि मैं फिल्मों की शूटिंग के लिए ज्यादातर समय हैदराबाद में रही हूं. मेरी बेटियों ने भी हैदराबाद में बहुत समय बिताया है. यह उनके लिए घर जैसा है.
कहा जाता है कि श्रीदेवी चाहती थीं कि जाह्नवी तमिल फिल्म से डेब्यू करे, लेकिन उन्हें अच्छी फिल्म मिली नहीं.
श्रीदेवी अपनी दोनों बेटियों को बॉलीवुड का चमकता सितारा बनता हुआ देखना चाहती थीं. उनसे पूछा गया था कि क्या वो अपनी दोनों बेटियों के साथ किसी फिल्म में दिखेंगी. इस पर उन्होंने कहा था कि ये वक्त बताएगा.