Advertisement

मनोरंजन

श्रीदेवी के मेकअप मैन ने बताया- सेट पर कैसा बर्ताव करती थी एक्ट्रेस

स्वाति पांडे
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • 1/5

 श्रीदेवी दुबई मोहित मारवाह की शादी के लिए गई थीं. 20 फरवरी को शादी के बाद वो वहीं रूक गई थीं. 24 फरवरी को खबर आई कि उनका निधन हो गया है. उनकी मौत का समाचार सुन सभी हैरान रह गए. श्रीदेवी के मेकअप आर्टिस्ट सुभाष शिंदे दुबई में मोहित मारवाह की शादी में भी मौजूद थे. शादी के लिए उन्होंने ही श्रीदेवी का मेकअप किया था. उन्होंने बताया कि श्रीदेवी बहुत सकारात्मक थीं और सेट पर मौजूद सभी लोगों को अपना परिवार समझती थीं.

  • 2/5

उनके निधन पर सुभाष ने कहा- मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि अब वो नहीं रहीं. मैं मोहित मारवाह की शादी के लिए उनके साथ दुबई में था. वो बहुत सुंदर, खुश लग रही थीं. मैं दो दिन पहले वापस लौटा और शनिवार को खबर आई कि उनका निधन हो गया. मैं अभी भी शॉक में हूं.

  • 3/5

सुभाष ने  आगे बताया- मैंने इंग्लिश-विंग्लिश के बाद उनके साथ काम करना शुरू किया था. वो मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस के लोगों और सबको परिवार की तरह ट्रीट करती थीं. वो मुझसे पूछती थीं कि क्या मैंने समय पर खाना खाया. मेरे परिवार का हाल-चाल भी वो लेती रहती थीं.

Advertisement
  • 4/5

श्रीदेवी बहुत अच्छी पेंटर भी थीं. सुभाष ने कहा- उन्हें कलर और शेड का बहुत अच्छा सेंस था. वो कपड़ों से मैचिंग शेड्स का यूज करना जानती थीं. मैंने उनसे सीखा था.

  • 5/5

सुभाष ने श्रीदेवी के साथ 'पुली' और 'मॉम' में काम किया है. उन्होंने बताया-पुली की शूटिंग के समय उन्हें बहुत मेकअप लगाना पड़ता था, लेकिन वो नखरे नहीं दिखाती थीं और हमारा साथ देती थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement