दो साल पहले आज ही के दिन 24 फरवरी 2018 को इंडस्ट्री ने बॉलीवुड की एक दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को हमेशा के लिए खो दिया था. अचानक हुई उनकी मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में था. फैंस को यकीन नहीं हो रहा था कि श्रीदेवी ने सच में दुनिया को अलविदा कह दिया है. बॉलीवुड के अलावा पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौत के दो साल बाद भी श्रीदेवी लोगों के दिलों में आज भी वही छाप रखती हैं. इस खास मौके पर आइए श्रीदेवी और उनके परिवार की कुछ यादगार तस्वीरों पर एक नजर डालें.
बेटी संग केक काटती श्रीदेवी.
बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी की यह फोटो काफी पुरानी है. उनकी यह फैमिली फोटो शानदार है.
एक तरह की ड्रेस पहने श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर. दोनों इस तस्वीर में बहुत प्यारी लग रही हैं.
खुशी कपूर के साथ श्रीदेवी की ये तस्वीर काफी खूबसूरत है. मां के कंधे पर बैठ खुशी मुस्कुरा रही हैं.
पार्टी के दौरान फैमिली संग श्रीदेवी की तस्वीर. तस्वीर में सभी का ट्रेडिशनल अंदाज देखा जा सकता है.
पेंटिंग करते हुए बच्चों संग मस्ती करती श्रीदेवी. खुशी और श्रीदेवी मिलकर जाह्नवी के चेहरे पर पेंट लगाते हुए.
स्विजरलैंड की हसीन वादियों के बीच जाह्नवी कपूर के साथ श्रीदेवी की बेहद खूबसूरत तस्वीर.
एक फंक्शन में श्रीदेवी को किस करते बोनी कपूर. एक ओर बेटी और दूसरी ओर पत्नी के साथ बोनी की यह फोटो फैंस को काफी पसंद है.