Advertisement

मनोरंजन

श्रीदेवी ने फिल्मों में अनिल कपूर संग किया रोमांस, बाद में बनीं भाभी

स्वाति पांडे
  • 17 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST
  • 1/8

सिल्वर स्क्रीन पर अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी जादू कर देती थी. 80 और 90 के दशक में दोनों ने लगभग 13 फिल्मों में साथ काम किया. दोनों की केमेस्ट्री को लोग बहुत पसंद करते थे. 1996 में वो अनिल की भाभी बन गईं. उन्होंने अनिल के बड़े भाई बोनी कपूर से शादी कर ली थी.

  • 2/8

दोनों पहली बार 1986 में फिल्म 'कर्मा' में नजर आए थे. हालांकि फिल्म में दोनों का साथ में रोल कम था. फिल्म में श्रीदेवी, जैकी श्रॉफ के ओपोजिट थीं और अनिल कपूर की जोड़ी पूनम ढ़िल्लन के साथ बनी थी.

  • 3/8

उसके बाद शेखर कपूर ने दोनों को 'मिस्टर इंडिया' में कास्ट किया था. इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म का गाना 'काटे नहीं कटते दिन ये रात' बहुत फेमस हुआ था.

Advertisement
  • 4/8

मिस्टर इंडिया के बाद दोनों ने 'राम-अवतार', 'सोने पे सुहागा', 'जोशीले' जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन 1991 में आई 'लम्हे' को उनके करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस माना जाता है.

  • 5/8

बोनी कपूर ने दोनों को लेकर 'रूप की रानी चोरों का राजा' बनाई थी. ये फिल्म उस समय की सबसे महंगी फिल्म थी, लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप हो गई.

  • 6/8

इसके बाद दोनों 'लाडला' में नजर आए थे. हालांकि 'लाडला' में पहले दिव्या भारती थीं और उन्होंने फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी कर ली थी, लेकिन उनके निधन के बाद फिल्म में श्रीदेवी को ले लिया गया.

Advertisement
  • 7/8

श्रीदेवी और अनिल कपूर अंतिम बार साथ में 1997 में फिल्म 'जुदाई' में नजर आए थे. इसके बाद श्रीदेवी ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था.

  • 8/8

श्रीदेवी ने 15 साल बाद 'इंग्लिश विंग्लिश' से बॉलीवुड में कमबैक किया था. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement